ग्वालियर - कमिश्नर श्री रूपला के मुख्य आतिथ्य में ढाई हजार स्कूली बच्चों को बांटे गए स्कूल बैग एवं पाठ्यक्रम सामग्री

ग्वालियर संभाग के कमिश्नर श्री शिवनारायण रूपला के मुख्य आतिथ्य में जन उत्थान न्यास द्वारा गुरूवार को कुम्हरपुरा स्थित हनुमान मंदिर परिसर में गरीब परिवारों के ढ़ाई हजार स्कूली बच्चों को स्कूल बैग एवं अन्य पाठ्यक्रम सामग्री का वितरण किया। मुख्य अतिथि कमिश्नर श्री रूपला ने सभी नन्हे-मुन्हे बच्चों को दुलार करते हुए उक्त सामग्री का वितरण किया। विशेष अतिथि के रूप में जनसंपर्क विभाग के संयुक्त संचालक श्री डी डी शाक्यवार उपस्थित थे। 

इस अवसर पर कमिश्नर श्री रूपला ने जन उत्थान न्यास के सभी पदाधिकारियों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि वास्तव में न्यास के पदाधिकारी धन्यवाद के पात्र हैं जो गरीबों की भलाई के लिये काम कर रहे हैं। उन्होंने न्यास के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि न्यास द्वारा कुछ दिन पहले ही मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया था और आज ढ़ाई हजार बच्चों को स्कूली बैग, किताबें दी जा रही हैं। बच्चों के उत्साह को देखते हुए कमिश्नर ने बच्चों से कहा कि वे खूब मेहनत करके अच्छी पढ़ाई करें। उन्होंने कहा कि अच्छी पढ़ाई करोगे तो अच्छे अधिकारी, डॉक्टर, इंजीनियर, कलेक्टर बनोगे। उन्होंने बच्चों को खूब पढ़ने, स्वस्थ रहने के लिये खूब खेलने और अच्छा खाना खाने की जरूरत पर जोर दिया। 

इससे पूर्व जन उत्थान न्यास समिति के अध्यक्ष डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ने संस्था द्वारा चलाये जा रहे जनहित कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अगली बसंत पंचमी पर संस्था द्वारा गरीब लड़कियों का नि:शुल्क विवाह कराने का कार्यक्रम तय किया है। 108 लड़कियों का विवाह का खर्च संस्था द्वारा उठाया जायेगा। 

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष श्री कृष्णराव दीक्षित, जन उत्थान न्यास के सचिव श्री चंद्रप्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्री संजय सिंह चौहान, सर्वश्री बृजेश पाठक, देवेन्द्र पवैया, पार्षद श्रीमती निधि कौरव, श्री भूपेन्द्र मोगविया, वरिष्ठ पत्रकार श्री सुरेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, स्कूली बच्चे एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री रामेश्वर राव ने किया। आभार श्री अवधेश कौरव ने व्यक्त किया। 

हनुमान मंदिर परिसर में ढाई हजार बच्चों को स्कूली बैग एवं पाठ्यक्रम सामग्री वितरण के लिये 12 स्टॉल बनाए गए थे। प्रति स्टॉल पर 200 – 200 बच्चों को और मुख्य अतिथि के मंच से 100 बच्चों को अतिथियों द्वारा स्कूली बैग व पाठ्यक्रम सामग्री का वितरण किया गया

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें