कलेक्टर की जनसुनवाई अब होगी विकासखण्डो पर भी

बड़वानी | 22-जून-2016 कलेक्टर श्री तेजस्वी एस नायक ने कलेक्टर की जनसुनवाई में दूर-दराज क्षेत्रो से आकर अपनी समस्या बताने वाले आवेदको की सुविधा एवं प्रकरणो के त्वरित निराकरण हेतु अपनी जनसुनवाई का वार्षिक रोस्टर जारी किया है। इस रोस्टर अनुसार कलेक्टर प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 से 1 बजे तक पूर्व निर्धारित तहसील कार्यालय में बैठकर उस क्षेत्र की आने वाली समस्याओ का निराकरण करेंगे। किन्तु वे वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला मुख्यालय एवं जिले की अन्य तहसीलो से भी सीधे जुडे़ रहेंगे व किसी भी प्रकरण में तहसीलदार एवं उस क्षेत्र में पदस्थ अन्य विभागो के अधिकारियो से बातकर जानकारी ले सकेंगे। 

जिस दिन कलेक्टर की जनसुनवाई किसी तहसील स्तर पर होगी, उस दिन जिला स्तर अर्थात् कलेक्ट्रेट कार्यालय में होने वाली जनसुनवाई अपर कलेक्टर श्री जयेन्द्र कुमार विजयवत द्वारा की जायेगी। 

तहसील स्तर की जनसुनवाई का रोस्टर है इस प्रकार

5 जुलाई बड़वानी, 12 जुलाई सेंधवा, 19 जुलाई ठीकरी, 26 जुलाई निवाली, 2 अगस्त बड़वानी, 9 अगस्त राजपुर, 16 अगस्त पाटी, 23 अगस्त पानसेमल, 30 अगस्त बड़वानी, 06 सितम्बर सेंधवा, 19 सितम्बर ठीकरी, 20 सितम्बर निवाली, 27 सितम्बर बड़वानी, 4 अक्टूबर राजपुर, 18 अक्टूबर पाटी, 25 अक्टूबर पानसेमल, 1 नवम्बर बड़वानी, 8 नवम्बर सेंधवा, 15 नवम्बर ठीकरी, 22 नवम्बर निवाली, 29 नवम्बर बड़वानी, 6 दिसम्बर राजपुर, 20 दिसम्बर पाटी तथा 27 दिसम्बर को पानसेमल में कलेक्टर जनसुनवाई करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें