रायसेन - मनरेगा में काम करने वाले वेन्डर अब सीधे जिला-स्तर पर पंजीयन करवा सकेंगे

मनरेगा में काम करने वाले वेन्डर अब सीधे जिला-स्तर पर अपना पंजीयन करवा सकेंगे। अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास द्वारा सभी जिलों के कलेक्टर्स एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी को इस संबंध में निर्देश दिये गए हैं। अपर मुख्य सचिव ने वेन्डर पंजीयन प्रक्रिया का सरल और सुगम बनाने के लिये भी कहा है। 

अब वेन्डर अपना आवेदन संबंधित जिला पंचायत में कर सकेंगे। वेन्डर वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा उपलब्ध टिन नंबर एवं बैंक खाते की जानकारी देंगे। यदि किसी जिला पंचायत में पंजीयन करवाने में वेन्डर्स को परेशानी का सामना करना पड़ता है, तो वह मनरेगा की वेबसाइट www.nregs.mp.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। ऑनलाइन पंजीयन करने के बाद वह स्वतरू ही उत्तरा साफ्टवेयर में दर्ज हो जायेगा। इसके बाद आवेदक को एक क्रमांक मिलेगा और वह अद्यतन जानकारी प्राप्त कर सकेगा। वेन्डर्स को पंजीयन करवाने में मदद के लिये राज्य सूचना एवं प्रौद्योगिकी केन्द्र (NIC) के संचालक श्री सुनील जैन के नेतृत्व में एक दल का गठन भी किया गया है। 



एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें