कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने जिले में ऑपरेशन प्राणवायु अंतर्गत कृषकों से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत प्रदेश म...

कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने जिले में ऑपरेशन प्राणवायु अंतर्गत कृषकों से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत प्रदेश में संचालित नंदन फलोद्यान उपयोजनान्तर्गत अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का आव्हान किया है। उन्होने कहा हैं कि नंदन फलोद्यान उपयोजना का लाभ हितग्राही मात्र एक फोन लगाकर प्राप्त कर सकते है। कलेक्टर ने कहा कि हितग्राही को उसकी पसंद के पौधे उनके खेतों में नंदन फलोद्यान उपयोजनान्तर्गत उपलब्ध कराये जाकर फलोद्यान शासन की मदद से विकतिस किया जायेगा। उन्होने कहा कि जिन ग्रामवासियों को अपने खेत में फलदार पौधे लगाने हैं वे अपना नामए पता और मोबाईल नम्बरए दूरभाष क्रमांक 07412-270412 पर फोन लगाकर अपना विवरण लिखवा सकते है। हितग्राही किस फल का पौधे एवं कितने क्षेत्र में नंदन फलोद्यान लगाना चाहते हैं वे दूरभाष क्रंमाक पर कार्यालयीन समय में अपना विवरण दर्ज करा सकते है।
कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरजिन्दरसिंह को जिला पंचायत के दूरभाष क्रंमाक 07412.270412 पर हितग्राहियों के फोन कॉल्स को दर्ज करने के लिये एक डाटा इन्ट्री ऑपरेटर को तैनात करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि संबंधित ऑपरेटर नंदन फलोद्यानध्फलदार वृक्ष चाहने वाले हितग्राहियों की जानकारी दर्ज करेगे एवं संबंधित पंचायत के सचिव को तत्काल जानकारी नोट करायेगे। कलेक्टर ने यह कार्य 30 जून तक हर स्थिति में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया जिससे कि योजना का लाभ प्रदान करने के लिये प्रशासकीय एवं तकनीकी स्वीकृतियॉ जारी की जाकर समय पर हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया जा सकें।
COMMENTS