अशोकनगर - बेरोजगारों को स्वरोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिलायें- सी.ई.ओ.

स्थानीय सलाहकार समिति की 19 वीं बैठक संपन्न

जिले के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने तथा रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिलाया जाए। साथ ही बैंकों के माध्यम से स्वरोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराने के प्रयास किये जाए। इस आशय के विचार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एम.एल.वर्मा ने आरसेटी भवन में आयोजित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान अशोकनगर की 19 वीं जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक के अवसर पर व्यक्त किए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री वर्मा ने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप जिले के ग्रामीण क्षेत्र के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले हितग्राहियों को प्रशिक्षण का लाभ दिलाया जाए। प्रशिक्षणार्थियों को समग्र विषयक प्रशिक्षण के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाएं। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनांतर्गत युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने हेतु जिले में बेहतर प्रशिक्षण की व्यवस्था कराई जाकर प्रशिक्षण दिलाना सुनिश्चित करें।

बैठक में निदेशक आरसेटी श्री सतीशचंद्र शाक्य द्वारा पिछली 18 वीं बैठक का कार्यवाही विवरण प्रस्तुत किया गया। गत तिमाही में आयोजित किए गए प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। प्रशिक्षणार्थियों का प्रायोजन, प्रशिक्षणार्थियों के स्वरोजगार स्थापित करने तथा ऋण उपलब्ध कराने, तथा प्रशिक्षण व्यय की पुष्टि पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही उपस्थित सदस्यों के सुझावों को आमंत्रित किया जाकर कार्ययोजना में समाहित किया गया।


बैठक में मुख्य प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक श्री ओ.पी.नेमा, उन्नतशील कृषक श्री अभय खेर, प्रमुख व्यवसायी श्री हरिसिंह रघुवंशी एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें