धार - 05 मामलों में 3.57 हजार रूपये की उपचार हेतु सहायता राशि स्वीकृत सफलता की कहानी


धार | 25 जून 2016 - राज्य बीमारी सहायता निधि उपचार योजना -
मुख्यमंत्री बाल ह्दय उपचार योजना अन्तर्गत गंभीर रोग से पीडित गरीब परिवार के व्यक्तियों के ईलाज के लिये वरदान साबित हो रही है। इन योजनाओं के कारण ही यह संभव हो पाया है कि गरीब परिवारों के व्यक्ति भी अपना ईलाज अच्छे चिकित्सा संस्थानो में करा पा रहे है। इस क्रम में कलेक्टर श्री श्रीमन् शुक्ला के अनुमोदन पर जिले के 05 मामलों में उपचार हेतु कुल 3 लाख 57 हजार रूपये की उपचार सहायता राशि स्वीकृत की गई है। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.सी. पनिका ने बताया कि मनावर तहसील के ग्राम सोण्डूल निवासी श्री किशोर पिता श्री गोपाल को एक लाख रूपये, धार तहसील के ग्राम सादलपुर निवासी कु. शेफाली पिता महेश कुशवाह को 95 हजार रूपये, धार तहसील के ही ग्राम उटावद निवासी श्रीमती रेशमबाई पति श्री मुन्ना को 50 हजार रूपये, कुक्षी के वार्ड 3 निवासी श्री राजेन्द्र पिता श्री महादेव को 60 हजार रूपये तथा बदनावर के वार्ड 7 इंदिरा गार्डन निवासी श्री जीवनलाल पिता श्री चंपालाल गंधर्व को 50 हजार रूपये की उपचार सहायता व 2 हजार रूपये का परिवहन सहायता कुल 52 हजार रूपये की उपचार सहायता राशि स्वीकृत की गई है। उक्त सभी हितग्राहियों को संबंधित अस्पतालों में जाकर अपना इलाज कराना होगा।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें