शिवपुरी - निर्वाचक नामावली के शुद्धिकरण अभियान के तहत रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न


मतदाताओ के नाम काटने के दौरान विशेष सर्तकता बरतें- डॉ.धाकड़ 

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली का शुद्धिकरण (एनईआरपी) अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री राजीव दुबे के निर्देशानुसार आज जिला शिवपुरी के तहत आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं आईटी एक्सपर्ट का जिला स्तरीय प्रशिक्षण जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। जिसमें त्रुटि रहित प्रत्येक विधानसभा की निर्वाचक नामावली ऑनलाईन एवं मेनूअल तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में अनुविभागीय दण्डाधिकारी पिछोर श्री मुकेश शर्मा, पोहरी श्री जी.एस.बघेल, कोलारस श्री आर.के.पाण्डे सहित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार आदि उपस्थित थे। 

प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए मास्टर ट्रेनर्स डॉ.रतिराम धाकड़ ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली शुद्धिकरण 2016 के तहत सभी विधानसभा क्षेत्रों की त्रुटिरहित नामावली तैयार हो, इसके लिए चिहिंत की गई 17 प्रकार त्रुटियों को बीएलओ के माध्यम से दूर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसे नए युवा मतदाता जिनकी आयु 18 एवं 19 वर्ष हो गई है। इन मतदाता को निर्वाचक नामावली में शामिल करना है और ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो गई है, अनुपस्थित है या अन्य स्थानों पर चले गए है, उन मतदाताओं के निर्वाचक नामावली में से नाम काटने की कार्यवाही की जाएगी इस कार्य के संबंध में मास्टर ट्रेनर्स बीएलओ को विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश दे। उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावली के शुद्धिकरण के दौरान मतदान केन्द्रो का युक्तियुक्त करण, मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं को उपलब्धता के संबंध में आवश्यक जानकारी दी। श्री धाकड़ ने बताया कि मतदाता शुद्धिकरण के तहत कोई भी मतदाता ऑनलाईन एवं ऑफलाइन सुविधा का उपयोग कर निर्वाचक नामावली में शुद्धिकरण करा सकता है। उन्होंने बताया कि बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा। प्रशिक्षण में श्री राहुल शाक्यवार, बृजेश नामदेव और आविद खांन ने भी जानकारी दी और शंकाओं का भी निराकरण किया। 

विधानसभा स्तर पर प्रशिक्षण 25 से 27 जून तक

जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओ.पी.पाण्डे ने बताया कि 25 से 27 जून तक मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रत्येक विधानसभा स्तर पर बीएलओ सुपरवाईजर एवं बीएलओ को प्रशिक्षण प्रदाय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदाता निर्वाचक नामावलियों में जिले में 2 लाख 9 हजार त्रुटियां है, जिनका मिलान रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा मिलान कर दूर किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें