शिवपुरी - भाविप की तेगबहादुर शाखा ने लगाया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर - 300 से अधिक मरीजों का हुआ परीक्षण

शिवपुरी। भारत विकास परिषद गुरूतेग बहादुर शाखा द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर विद्यानिकेतन हायर सकेण्ड्ररी स्कूल कृष्णपुरम में लगाया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. राजेन्द्र गुप्ता प्रांतीय पदाधिकारी भारत विकाष परिषद ने अपने उदबोधन में कहा कि स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना आज की महती आवश्यकता है। गरीब लोगों की नि:शुल्क स्वास्थ्य की संपूर्ण जांच कराने से ज्यादा पुण्य का और कोई दूसरा कार्य नहीं हो सकता। उन्होंने समिति के सदस्यों को बधाई देते हुए आग्रह किया कि वह इस तरह के शिविर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में लगायें जिससे वहां के गरीब वंचित लोगों को लाभ मिल सके। शिविर में अध्यक्षता कर रहे कपिल भाटिया ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य शिविर लगाना क्यों आवश्यक है। इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। चिकित्सा शिविर में 300 से अधिक लोगों की नि:शुल्क जाचें की गई।

भाविप की गुरूतेग बहादुर शाखा द्वारा समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है। इसीक्रम में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विषय विशेषज्ञ चिकित्सक अमित गुप्ता, एसके बंसल, विजय धाकड़ ने मरीजों का नि:शुल्क परीक्षण किया। शिविर में एसआरएल पैथोलॉजी द्वारा बीएमडी हड्डियों की 100 लोगों की जांच की गई। वहीं ईसीजी 103, सुगर 60 लोगों की नि:शुल्क जांच परीक्षण कर परामर्श दिया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, सचिव सतीश शर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज मिश्रा, मनीष शुक्ला, उमेश भारद्वाज, धर्मेन्द्र राठौर, गजेन्द्र सिंह यादव, गोपाल गौड़, दिलीप मुदगल, अर्चना शर्मा, दीपा गुप्ता, प्रीति यादव, प्रतिभा गौड़, दीपक राजौरिया, सुमन शर्मा आदि समिति के सदस्य उपस्थित थे। वहीं स्कूल संचालक ने प्रद्युम्न यादव ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें