हरदा - स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत शासन की प्राथमिकता में शुमार

पूर्व राजस्व मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा कि स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत शासन की प्राथमिकता में शुमार है यह लक्ष्य तभी हासिल किया जा सकता है जब व्यक्ति को नशे की बुराई से दूर रहें। समाज से दूर रखें तभी देश विकास के रास्ते में आगे बढ़ेगा। श्री पटेल अस्पताल परिसर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर मुख्य अतिथि बतौर बोल रहे थे। यहां श्री अमर सिंह मीणाएश्री कमल जैनए श्री ओम चौधरीए डिप्टी कलेक्टर श्री प्रमोद पांडे मौजूद थे। श्री पटेल ने नशे के लती लोगों का आव्हान किया कि आज से ही नशा छोड़े। उन्होंने कहा कि नशे का आदी व्यक्ति गलत आदतों में पड़ता हैएसमाज में अराजकता फैलती हैएसमाज को बदलना है तो नशे की बुराई से मुक्ति पानी होगी। उन्हें सुझाव दिया कि गांव गांव इसके खिलाफ जागरुकता के लिए अभियान चलाया जाए। इस मौके पर उपस्थित लोगों को नशा छोड़ने का संकल्प दिलाया गया। हस्ताक्षर अभियान शुरु किया गया। इस दौरान नशा विरोधी फिल्म दिखाई गई। बताया गया कि जिले के तीनो विकास खण्ड में पहल सामजिक संस्था एवं ऑरीओला प्रकाश पुंज समिति द्वारा नशा न करने का प्रचार प्रसार किया जा रहा हैं।
एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें