आज चार ग्रामों में जाएगा मलेरिया रथ

शिवपुरी 19 जून 2016/ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया से बचाव हेतु प्रचार-प्रसार, बुखार के मरीजो को चिन्हित कर मौके पर किट से जांच किए जाने हेतु मलेरिया रथ प्रारंभ किया है। उक्त मलेरिया रथ जिले के 08 ब्लाॅको के 79 ग्रामों का 30 जून 2016 तक भ्रमण करेगा।

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.अलका त्रिवेदी ने बताया कि अभीतक मलेरिया रथ द्वारा 53 ग्रामों में पहुंचकर जनसामान्य को मलेरिया रोग के बचाव एवं बरती जाने वाली सावधानियां तथा बुखार से पीड़ित मरीजों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि 20 जून को कोलारस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के तहत ग्राम चंदोरिया, रामपुर, पारागढ़, भडोता चकरा, 21 जून को बदरवास के ग्राम बारई खिरिया, 22 जून को बदरवास के ग्राम खतौरा, रन्नोद, मगरोरा, 23 जून को बदरवास के ग्राम घुरवार, सुमेला, 24 जून को खनियांधाना के ग्राम झलकोई, अमरखो एवं 25 जून को खनियांधाना के ग्राम बामोरकला, विजरावन को शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें