शिवपुरी के मलेरिया प्रभावित 265 ग्रामों में होम्योपैथी औषधि से किया जाएगा उपचार

आयुष मलेरिया रोग नियंत्रण संचालित कार्यक्रम 2016 के तहत जिले में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभागों के संयुक्त समन्वय से जिले के सभी विकासखण्डो के मलेरिया प्रभावित 265 ग्रामों की 2 लाख 77 हजार 171 जनसंख्या को होम्योपैथी औषधि, मलेरिया ऑफ 200 औषधि की खुराक खिलाने हेतु आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण के दौरान क्षेत्र में वितरण हेतु प्रदाय की गई। जिला आयुष अधिकारी डॉ.जी.पी.जैतवार ने बताया कि यह औषधि 08 जुलाई, 18 जुलाई एवं 22 जुलाई को लोगों को प्रदाय की जाएगी

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें