श्री राजेन्द्र शुक्ल

जीवन परिचय

श्री राजेन्द्र शुक्ल का जन्म 3 अगस्त 1964 को रीवा में हुआ था। श्री भैयालाल शुक्ला के पुत्र बी.ई. (सिविल) शिक्षित श्री राजेन्द्र शुक्ल का व्यवसाय कृषि है तथा देशाटन, तैराकी, मित्रों के साथ चर्चा में आपकी विशेष अभिरूचि है। श्री शुक्ल 1986 में इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा के छात्र संघ के अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे। वर्ष 1992 में युवा सम्मेलन के आयोजन में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। श्री शुक्ल लायंस क्लब, रीवा के सदस्य हैं। आप प्रदेश भाजपा की कार्यसमिति के सदस्य तथा गृह निर्माण मंडल के डायरेक्टर रह चुके हैं। आप वर्ष 2003 में पहली बार विधान सभा सदस्य निर्वाचित हुए तथा बाद में आपको मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शामिल कर आवास एवं पर्यावरण विभाग का दायित्व सौंपा गया। 

श्री राजेन्द्र शुक्ल नवम्बर 2008 में हुए विधान सभा चुनाव में पुनः विधान सभा सदस्य निर्वाचित हुए। आपको 20 दिसम्बर 2008 को श्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रीमंडल में राज्य मंत्री के रूप में शामिल किया गया है। श्री शुक्ल को दिनांक 14 सितम्बर 2012 को मंत्रीमंडल विस्तार में पदोन्नत कर केबिनेट मंत्री बनाया गया। श्री राजेन्द्र शुक्ल दिसम्बर, 2013 में चतुर्दश विधानसभा के सदस्य चुने गये। उन्होंने 21 दिसम्बर, 2013 को केबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें