शिवपुरी - 25 हजार 158 घरों में लार्वा सर्वे का कार्य पूर्ण

शिवपुरी, 03 अगस्त 2016/ शिवपुरी जिले में मलेरिया विभाग द्वारा डेंगू, लार्वा सर्वे व उसका विनिष्टिकरण अभियान शहरी क्षेत्र में युद्ध स्तर पर जारी है। मलेरिया विभाग के द्वारा आज शहरी क्षेत्र के समस्त वार्डों में एन्टी लार्वा टीमें भेजकर लार्वा विनिष्टिकरण का कार्य किया गया। जिसमें अभी तक 25 हजार 158 घरों में सर्वे किया गया। जिसमें से 6 हजार 519 घरों में लार्वा पाए जाने पर उसके विनिष्टिकरण की कार्यवाही कर लोगों को डेगू और मलेरिया से बचाव की समझाईस दी गई।

डेगू से बचाव हेतु सावधानी बरतना बहुत आवश्यक है, वर्षाकाल में घरो के आसपास पानी को एकत्रित न होने दे। पानी के सभी बरतनों जैसे टंकी, बाल्टी, कंटेनर आदि को ढक्कर रखें। जिससे मच्छर अण्डे नही दे पाएगे और मच्छरों की पैदावार भी रूकेगी। लंबी बाजू के कपड़े पहने। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। पानी में यदि किसी प्रकार के अण्डे (लार्वा) दिख रहे हो तो उन्हें छानकर तुरंत नष्ट करें। ध्यान रहे डेगू का मच्छर दिन मे काटता है।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें