जबलपुर में गोरक्षा की आड़ में अवैध वसूली करनेवाले टीआई लाइन हाजिर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोरक्षा की आड़ में अवैध वसूली करने वालों पर सख्त कार्रवाई के बयान पर अब अमल शुरू हो गया है ! मध्य प्रदेश के जबलपुर में मवेशियों से भरे ट्रक के मालिक से अवैध वसूली के आरोप में टीआई और दो सिपाहियों को लाइन हाजिर किया गया है !

जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात को नियमित चैकिंग के दौरान बेलखेड़ा पुलिस ने मवेशियों से भरे दो ट्रकों को रोका था ! इन ट्रकों में 30 मवेशी भरे हुए थे, जिनकी कीमत करीब 15 लाख रुपए आंकी जा रही थी !

ट्रक चालक राजीव और ज्ञानीराम सिंह इन मवेशियों को भोपाल से लेकर आ रहे थे ! आरोप है कि बेलखेड़ा टीआई राजन उईके और उनके स्टाफ में शामिल दो सिपाहियों ने चालक के माध्यम से बात करते हुए मालिक से ट्रक छोड़ने के एवज में दो लाख रुपए की मांग की थी ! एसपी डॉ. आशीष के संज्ञान में मामला आने के बाद उन्होंने टीआई और दो सिपाहियों को लाइन अटैच कर दिया है !

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें