शिवपुरी - पीएचई ने दी पीडब्लूडी, नपा को हिदायत, शहर में न डाली जाएँ 2 बर्ष तक सी सी सडकें !

शहर में सड़कों की दुर्दशा का दंश झेल रहे शिवपुरी के नागरिकों के लिए एक बुरी खबर आ रही है ! जहाँ एक और सीवर खुदाई की वजह से शहर की सड़कों पर जगह जगह सड़के विनाशकारी गुड्डो में परिवर्तित हो गई है एवं आम जन का जीवन नारकीय हो गया है वही अब पीएचई के ईई एस के जैन ने पीडब्लूडी एवं नगरपालिका को पत्र लिख कर सलाह दी है कि जिन सड़को पर सीवर लाईन डाली जा रही है उन सड़कों पर 2 बर्ष तक सीसी रोड न डाली जाए ! 

खबर आ रही है कि शहर की सड़कों की बदहाल हालत से जूझ रही आम जनता की परवाह किये बिना यह सुझाव पीएचई के ईई ने इसलिए सुझाया है जिससे बारिश का पानी सीवर में अच्छी तरह से बैठ जाये ! उन्होंने अपने लिखे पत्र में लिखा है कि “जब तक अस्थाई व्यवस्था के लिए डब्लूबीएम सड़के डाली जाएँ जिससे सड़के चलने लायक तो हो सकें !

शिवपुरी पीएचई ईई के इस पत्र से माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में सीवर प्रोजेक्ट शहर के नागरिकों की मुसीबतों में और अधिक बढोत्तरी कर सकता है ! यह भी निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि अब शहर की सड़के 2 वर्ष तक नही बन पायेगी !

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें