शिवपुरी - प्रशिक्षणाथी छात्राओं को बांटे प्रमाण पत्र

शिवपुरी ब्यूरो। शहर के नाई की बगिया में एक माह तक छात्राओं महिलाओं ने बेकरी से संबंधित सेन्डविच, बिस्किट, केक बनाने के तरीके सीखे। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न केक एवं बेकरी से संबंधित प्रोडक्ट को बनाना सीखा। प्रशिक्षण उपरांत एक विशेष लाईव केक, वर्कशॉप का भी लाभ छात्राओं ने उठाया। जिसमें बाहर से आए सेफों द्वारा केक के नए डिजाईन बनाने की कला का प्रशिक्षण दिया। सुमन स्किल डवलपमेंट एण्ड चेरिटेबल फाउडेशन के अंतर्गत बेकरी के कार्य का प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को समापन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट अरूण शर्मा व अध्यक्षता सब इंस्पेक्टर गिर्राज शर्मा ने की। उन्होंने बेकरी से संबंधित एक माह का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षणाथी महिलाओं व युवतियों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया। इस मौके पर सुमन स्किल के पदाधिकारी भी उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें