युवा ही स्वच्छ भारत का सपना पूरा कर सकते है:श्री पटेरिया

शिवपुरी ब्यूरो। नेहरू युवा केन्द्र शिवपुरी द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाडा के तहत आयोजित संगोष्ठी में बोलते हुये सहायक प्रबन्धक एमपी एग्रो बी पी पटेरिया ने कहा कि युवा ही स्वच्छ भारत का सपना पूरा कर सकते है। उन्होने कहा कि आज देश व प्रदेश सरकार देश में स्वच्छता कार्यक्रम को एक जन आन्दोलन के रूप देने का प्रयास कर रही है लेकिन जब तक इस स्वच्छता अभियान में यूवा पूर्ण रूप से भागीदारी नहीं करेंगे तब तक यह प्रयास सफल नहीं होगा। 

श्री पटेरिया ने कहा कि युवाओं को चाहिये कि इस स्वच्छता कार्यक्रम को अपने आप से प्रांरम्भ कर मोहल्ला ग्राम, शहर प्रदेश व देश तक ले जाने का प्रयास करें। इस संगोष्ठी का शुभारम्भ करते हुये जिला युवा समन्वयक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि देश के प्रधान मंत्री का सपना 2019 तक हमारा देश स्वच्छ भारत के रूप में जाना जाए इसके लिये युवा वर्ग को आगे लाने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का जन आन्दोलन के रूप में चलाने का प्रयास किया जा रहा है। नेहरू युवा केन्द्र दिनांक 16 अगस्त से 31 अगस्त तक स्वच्छता पखवाडा का आयोजन कर जिले में वृक्षारोपण, रैली, संगोष्ठी, घर-घर जाकर स्वच्छता की जानकारी आदि कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का महत्व बतलाने का प्रयास करेगा। कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र विजयवर्गीय की। इस अवसर पर संगोष्ठी में कुमारी कुन्ती कुशवाह, प्रीतम जाटव, अनिल पाल, संदीप रावत, प्रीति गुप्ता , मनीष बिन्दल, सुमरन यादव आदि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त करते हुये स्वच्छता के महत्व के बारे में बतलाया। इस अवसर पर जिला युवा समन्वयक विनोद चतुर्वेदी ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई ।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें