शिवपुरी - किड्जी स्कूल में फेंसी ड्रेस पहनकर बच्चों ने बताया प्रकृति का महत्व

शिवपुरी। भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी द्वारा चलाये जा रहे संस्कृति सप्ताह के आज दूसरे दिन किड्जी स्कूल पर फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल की संचालक श्रीमती अनीता सिंह द्वारा इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती आकांक्षा गौड द्वारा किया गया। इस अवसर पर परिषद की महिला सदस्य एवं अध्यक्ष, सचिव उपस्थित थे।

किड्जी स्कूल वायपास रोड पर आयोजित इस कार्यक्रम की शुरूआत शाखा की वरिष्ठ सदस्य सरला वर्मा एवं संयोजिका आकांक्षा गौड़ द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात अतिथियों को बच्चों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत कराया गया। परिषद के संस्कृति सप्ताह के दूसरे दिन आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों द्वारा पर्यावरण एवं प्रकृति से संबंधित फेंसी ड्रेस पहनकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। सुंदर-सुंदर भेषभूषा में आए इन बच्चों ने परिषद के सदस्यों का दिल जीत लिया। सभी बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी। सबसे शानदार प्रस्तुति देने वालों में प्रथम शाहनवी ओझा, द्वितीय रिदान कोचेटा, तृतीय निहाल जैन एवं मातुई खेमरिया, सांत्वना पुरस्कार कुषाग्र शर्मा, प्रथा चौहान, स्पेशल ड्रेस ओजस्व ढींगरा को दिया गया। निर्णायक मण्डल में प्रेरणा सांड, सरला वर्मा एवं रेणु गोयल शामिल थे। अन्य महिला सदस्यों में महिला संयोजिका आकांक्षा गौड, महिला सहसंयोजिका अनीता सिंह,मंजू अरोरा, स्नेहलता शर्मा, रीना गुप्ता, सुमिता कोचेटा, अंजू जैन, रवजीत ओझा, सुनीता अग्रवाल, डॉ. रीता गुप्ता, अनुराधा बंसल आदि उपस्थित थीं। कार्यक्रम में असिस्टेंड कमांडेंट की पत्नी श्रीमती नामदेव भी उपस्थित थीं।

शाखा की महिला सदस्यों ने लगाए स्कूल में पौधे

संस्कृति सप्ताह में जहां बच्चों ने पर्यावरण एवं प्रकृति से संबंधित भेष धारण कर प्रकृति प्रेम को बताया, वहीं संस्था की महिला सदस्यों द्वारा स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर परिषद की सदस्यों ने पूरे प्रांगण में लगभग 25 पौधे रोपित किये। इस अवसर पर उनके साथ संस्था अध्यक्ष अभय कोचेटा, सचिव संजीव जैन एवं सहसचिव रीतेश जैन रोमी भी उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें