शिवपुरी - वृक्षारोपण के साथ जिला दलाल एसोसिएशन का मधुर मिलन कार्यक्रम आयोजित

शिवपुरी - काम कोई भी हो वह छोटा या बड़ा, लेकिन उस काम को व्यापार के माध्यम से बढ़ाना है तो उसमे कई तरह की समस्याऐं और कमियां भी आ जाती है ऐसे में जिला व्यापार संघ का मधुर मिलन कार्यक्रम व्यापार को बढ़ाने एवं सामंजस्य का अवसर प्रदान करता है जिसमें हम खुले मन से विचारों का आदान-प्रदान कर व्यापार को बढ़ाने और आने वाली समस्याओं को दूर सकते है ऐसे अवसर समय समय पर होते रहने चााहिए इससे आपसी प्रेम व सौहाद्र्र का वातावरण निर्मित होता है। उक्त विचार प्रकट किए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला व्यापार मण्डल के अध्यक्ष जितेन्द्र जैन 'गोटू' ने जो स्थानीय होटल ग्रीनव्यू में जिला दलाल(गल्ला,दलहन,तिलहन)संघ द्वारा आयोजित मधुर मिलन एवं वैचारिक मंथन कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता शिरोमणी दुबे डीपीसी, विशिष्ट अतिथि व्यापार मण्डल महासचिव राकेश जैन आमोल, जिला दलाल एसो.के संरक्षक अशोक भार्गव, जिलाध्यक्ष कैलाशचन्द्र जैन, महामंत्री सुरेन्द्र जैन मंचासीन थे जबकि कार्यक्रम का संचालन बड़े सरल-सहज स्वरूप में उपाध्यक्ष राजेश गोयल 'रजत' द्वारा किया गया। 

मुख्य वक्ता डीपीसी शिरोमणि दुबे ने व्यापारियों से की देने की अपील

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डीपीसी शिरोमणी दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि देश हमारे लिए कुछ देता है तो हम भी कुछ देने की भावना रखें इसलिए जिस प्रकार से व्यापार में धन-धान एकत्रित करते है ठीक उसी प्रकार से हमें यह धन-धान देश के लिए भी दान करना चाहिए, क्योंकि देश के विकास मे व्यापार का अभूतपूर्व योगदान होता है इसलिए देेने की भावना का हमेशा ख्याल रखे। श्री दुबे ने कहा कि इस मंच से व्यापार को बढ़ावा देने के लिए डायरेक्टरी तैयार की जा रही है निश्चित रूप से यह डायरेक्टरी ना केवल आपको शिवपुरी बल्कि संपूर्ण मप्र और देश के विभिन्न कोनों में संचालित व्यावसाय से जोड़ेगी, ऐसे में इस डायरेक्टरी और व्यापार के क्षेत्र में यदि मेरे द्वारा कोई भी सहयोग की आवश्यकता हो तो यह मेरा सौभाग्य होगा। इस दौरान श्री दुबे ने राष्ट्र शक्ति और देशभक्ति को लेकर भी सारगर्भित उद्बोधन दिए।


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें