शिवपुरी - लायन्स व लायनेस सेन्ट्रल ने दिव्यांगों के साथ मनाया खेल दिवस, बांटी सामग्री

शिवपुरी-दिव्यांग बच्चे स्वयं को उपेक्षित महसूस ना कर सके इसे ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य आयोजन समाजसेवी संस्था लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल द्वारा फतेहपुर स्थित दिव्यांग छात्रावास में किया गया। इस दौरान लायन्स सेन्ट्रल अध्यक्ष संजय गौतम ने प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिधिया द्वारा खेल के क्षेत्र में किए गए विभिन्न कार्यों को बताया और अंचल से भी अनेकों खेल की प्रतिभाऐं आगे आए व दिव्यांग बच्चे स्वयं को इस तरह के खेलों में असहज महसूस ना कर सके इसे लेकर यह आयोजन किया गया। लायन्स सेन्ट्रल अध्यक्ष संजय गौतम व सचिव गोपिन्द्र जैन, लायनेस अध्यक्षा श्रीमती संगीता रन्गढ़ व सचिव श्रीमती स्वीटी जैन ने आगे संयुक्त रूप से बताया कि दिव्यांग बच्चों में भी खेल के प्रति भावना जागृत को ध्यान में रखते हुए लायन्स व लायनेस सेन्ट्रल इन बच्चों के बीच पहुंचे और इनके बीच इनके साथ ही कई तरह के खेलो को बड़े उत्साह के साथ खेला और इन बच्चो को उपहारस्वरूप इन्हीं खेलों की सामग्री भी प्रदान की गई। जिसमें बैडमिंटन, बॉलीबाल, स्माईल बॉल आदि सहित कई खेल बच्चों के साथ मिलकर खेले और खूब मस्ती की। इससे पूर्व राष्ट्रीय खेल दिवस के तहत एक मैत्रीपूर्ण मैच लायन्स व लायनेस सेन्ट्रल के बीच होटल पीएस रेसीडेंस के परिसर में भी खेला गया। इस खेल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में लायन्स व लायनेस सेन्ट्रल के सुनील जैन, विनोद शर्मा, धर्मेन्द्र जैन, रामशरण अग्रवाल, आर.सी.अशोक ठाकुर, वीरेन्द्र रघुवंशी, वीरेन्द्र जैन,राजेन्द्र अग्रवाल, घनश्याम सर्राफ, शशि अग्रवाल, विभा रघुवंशी, अमित गुप्ता, राजीव भाटिया, प्रदीप जैन, डॉ.अखिल बंसल, कपिल जैन, बबीता जैन, प्रियंका शर्मा, रेखा गौतम, रीता गुप्ता आदि सहित क्लब के अन्य सदस्यों ने उपस्थित रहकर इस सेवा गतिविधि में भाग लिया। 

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें