शिवपुरी - प्रभारी मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण, मरीजो से ली स्वास्थ्य सेवाओ की जानकारी

शिवपुरी, 04 अगस्त 2016/ लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने आज जिला चिकित्सालय पहुंचकर निरीक्षण कर भर्ती मरीजो से उपचार के संबंध में चर्चा कर चिकित्सालय से मिलने वाली सुविधाओं के बारे मे जानकारी ली। श्री रूस्तम सिंह ने चिकित्सको को निर्देश दिए कि चिकित्सालय में गरीब एवं दूर-दराज क्षेत्र से आने वाले मरीजो के साथ अच्छा व्यवहार करें और यह सुनिश्चित करें कि उनका समूचित उपचार हो। उन्होंने मेटरनिटी वार्ड का अवलोकन करते हुए चिकित्सको को निर्देश दिए कि महिलाओ के प्रसूति के सीजीयर आॅपरेशन चिकित्सालय में ही करें। निजी चिकित्सालय में न भेजे। गंभीर रोगी होने पर मेडीकल काॅलेज ग्वालियर भेजे। उन्होंने चिकित्सालय से मरीजो को मिलने वाली निःशुल्क दवाओ, जननी एक्सप्रेस, चिकित्सको एवं अन्य स्टाफ की उपस्थिति के संबंध में भी मरीजो से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने ब्लड बैंक, ड्रामा सेंटर, शिशु गहन चिकित्सा ईकाई, आपात गहन चिकित्सा इकाई, दवा वितरण केन्द्र एवं विभिन्न वार्डों का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री राजीव दुबे, पूर्व विधायक श्री माखनलाल राठौर, श्री वीरेन्द्र सिंह रघुवंशी, सिविल सर्जन डाॅ.गोविंद सिंह सहित चिकित्सकगण साथ थे

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें