श्योपुर - मुठभेंड में मारे गए डकैत की घटना की मजिस्ट्रीयल जांच 15 सितंबर से

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री पी.एल.सोलंकी द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री एस के पाण्डे की अनुशंसा पर वीरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस से हुई मुठभेंड में मारे गए 35 हजार रूपये के ईनामी डकैत भरोसी पुत्र पतीराम मल्लाह निवासी कलर घाटी थाना सबलगढ की मृत्यु के मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए जाकर एसडीएम विजयपुर को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया था। एसडीएम श्री एन आर गोड ने बताया हे कि उक्त क्रम मे घटना से संबंधित कोई भी व्यक्ति अपने बयान, सबूत आदि साक्ष्य दिनांक 15 व 16 तथा 19 सितम्बर 2016 को एसडीएम न्यायालय उपखण्ड विजयपुर मे कार्यालयीन समय मे उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं।

उन्होने बताया कि घटना होने से पूर्व विभाग की और से कौन-कौन से अधिकारी किस की सूचना से रवाना हुए थे घटना स्थल पर फायरिंग के दौरान एवं इसके पूर्व दूसरे पक्ष के कितने व्यक्ति थे। घटना का कृत्य पदीय कर्तव्यों के निवर्हन के तहत किया गया क्या ऐसा कार्य करना अनिवार्य था, इस मुठभेंड का नेतृत्व किसने किया तथा किन-किन अधिकारियों ने इसमें भाग लिया। मृतक कौन था इसकी पहचान किस पुलिस अधिकारी द्वारा की गई। घटना होने के क्या कारण रहें। आदि बिन्दुओं पर जाचं की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें