भोपाल - डेंगू प्रभावित इलाकों में वितरित होंगी दवाएँ, दोबारा लार्वा मिलने पर लगा जुर्माना

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और आयुष विभाग के समन्वय से डेंगू प्रभावित इलाकों में आयुर्वेदिक महासुदर्शन धनवटी, अमृता केप्सूल, चिरायता, गुढ़ची, गिलोय का काढ़ा और होम्योपैथिक औषधि ल्यूकाटोरियम पर्फ का वितरण करेगा। नगर निगम को डेंगू प्रकरण पाये गये इलाकों में सघन निरीक्षण करने को कहा गया है।

पुन: लार्वा मिलने पर 500 रुपये का अर्थ दण्ड

स्वास्थ्य विभाग डेंगू की रोकथाम के लिये नगरीय प्रशासन के समन्वय से आवासीय क्षेत्रों में लार्वा सर्वे भी करवा रहा है। सम्पन्न क्षेत्रों में पुन: लार्वा पाये जाने पर घर के स्वामी पर 500 रुपये तक का अर्थ दण्ड किया जा रहा है। पुन: लार्वा पाये जाने पर साकेत नगर में 9 और नेहरू नगर में 6 लोगों पर कुल 1650 रुपये का जुर्माना किया गया है।

डेंगू वायरस का फैलाव एडीज मच्छर काटने से होता है, जो घरों और उनके आसपास साफ पानी से भरे कंटेनर में पैदा होते हैं। नागरिकों से अपील की गयी है कि वे पानी जमा न होने दें। कूलर आदि के पानी में एक चम्मच खाने का तेल डालें। शरीर को ढँकने वाले कपड़े पहने।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें