भिंड - प्रशासन और खनिज विभाग की संयुक्त कार्यवाही

जिला प्रशासन और माईनिंग विभाग के माध्यम से जिले में रूहेरा, अजीता, खछार आदि क्षेत्रों में अवैध माईनिंग के विरूद्ध साझा कार्यवाही की गई। जिसके अन्तर्गत खनिज, राजस्व, पुलिस अवैध परिवहन उक्त खनन व ओवरलोड पर कडी कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। 

राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा इस कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस लाईन में 14 वाहन, 6 वाहन देहात थाना, एक वाहन सिटी कोतवाल, 6 वाहनों पर आरटीओ द्वारा चालानी कार्यवाही की गई है। खनिज अधिकारी श्री भिडे ने बताया कि इस कार्यवाही के अन्तर्गत 3 ट्रक अमायन थाने में एवं 3 पोकलेन मशीने अमायन थाने की अभिरक्षा में रखवाई गई है। वाहनो एवं मशीनों के अन्तर्गत कुल 27 पर कार्यवाही की गई।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें