मध्यप्रदेश - मंत्रि-परिषद समिति द्वारा अटल आश्रय योजना में नौ नई आवासीय योजनाएँ स्वीकृत

राज्य शासन द्वारा कमजोर एवं निम्न आय वर्ग के हितग्राहियों के लिए आवासीय योजना के क्रियान्वयन के लिये गठित मंत्रि-परिषद समिति ने सोमवार को मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल की नौ नई अटल आश्रय योजनाओं को मंजूरी प्रदान कर दी है। इन योजनाओं में किफायती मूल्यों के 1746 स्वतंत्र आवासीय भवन और 1632आवासीय फ्लेट्स बनाये जाएँगे।

स्वीकृत योजनाओं में नर्मदापुरम, होशंगाबाद, समन्वय परिसर, रतलाम, बाणसागर कालोनी, ब्योहारी जिला शहडोल, उच्चकल्प नगर, उचेहरा जिला सतना, गोकुलधाम कालोनी, रामपुर नैकिन जिला सीधी दुर्गावती नगर,तिलहरी जिला जबलपुर, गायत्री नगर, नौगाँव जिला छतरपुर, रूद्र नगर, खजुराहो जिला छतरपुर और मानस नगर, कृपालपुर जिला सतना शामिल हैं।

बैठक में समिति के सदस्य तथा वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री श्री जयंत मलैया ने जानकारी दी कि इस योजना में हितग्राहियों को विक्रय विलेख निष्पादित करते समय स्टाम्प शुल्क में शासन के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। श्री मलैया ने बताया कि योजना में अधिकृत बैंकों से आवास ऋण लेने वाले हितग्राहियों को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में 6.50 प्रतिशत ऋण आधारित ब्याज सब्सिडी का लाभ मिलेगा।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने निर्देश दिये कि इस योजना में बनाई जा रही कालोनियाँ सर्वसुविधायुक्त होनी चाहिये। कालोनियों में आंतरिक सड़कों, फुटपाथ आदि का निर्माण कांक्रीट पद्धति से किया जाये। कालोनी में जल-प्रदाय, सीवर लाइन, ड्रेनेज, पार्कर् एवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। श्रीमती सिंह ने कालोनियों में सभी निर्माण कार्यो में उच्च गुणवत्ता कायम रखने को कहा।

बैठक में प्रमुख सचिव श्री मलय श्रीवास्तव एवं गृह निर्माण मंडल के आयुक्त श्री नीतेश व्यास भी उपस्थित थे।

स्वीकृत योजनाओं में नर्मदापुरम, होशंगाबाद, समन्वय परिसर,रतलाम; बाणसागर कालोनी, ब्योहारी जिला शहडोल, उच्चकल्प नगर, उचेहरा जिला सतना, गोकुलधाम कालोनी, रामपुर नैकिन जिला सीधी, दुर्गावती नगर, तिलहरी जिला जबलपुर, गायत्री नगर, नौगाँव जिला छतरपुर, रूद्र नगर, खजुराहो जिला छतरपुर और मानस नगर, कृपालपुर जिला सतना शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें