अशोकनगर - शिक्षक समाज और देश के मार्गदर्शक - विधायक

शिक्षक समाज और देश के मार्गदर्शक होते है। गुरू की कृपा त्याग, तपस्या से विद्यार्थी बडे होकर उच्च पदों पर पहुंचते है। वर्तमान में भी गुरू या शिक्षक का महत्व कम नहीं हुआ। शिक्षक हमेशा सम्मानीय रहे है और हमेशा रहेगे। इस आशय के विचार अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री गोपीलाल जाटव ने बुधवार को स्थानीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह के अवसर पर व्यक्त किये।

विधायक श्री जाटव ने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति द्वारा जिले के शिक्षक श्री रामप्रसाद सेन को सम्मानित किये जाने पर जिले का नाम रोशन हुआ है। शिक्षक आगे भी अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। उन्होंने स्कूल की बाउन्ड्रीवाल हेतु 02 लाख रूपये की राशि विधायक निधि से दिए जाने की घोषणा की। 

पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह गौर ने गुरू का महत्व बताते हुए कहा कि शिक्षक भविष्य का निर्माण करते हैं। उन्होंने बताया कि वे भी 03 वर्ष तक शिक्षक के रूप में पदस्थ रहे तथा बच्चों को शिक्षा प्रदान की। बच्चों और माता-पिता को गुरू के दिखाए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। 

सेवानिवृत शिक्षिकों का किया सम्मान

शिक्षक सम्मान समारोह में अतिथियों द्वारा राष्ट्रपति सम्मानित शिक्षक तथा सेवानिवृत शिक्षकों का शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सर्वश्री रामप्रसाद सेन, विनोद जैन, रविशंकर त्रिपाठी, करन सिंह कलावत, रामभरोसा सेन, रामसिंह रघुवंशी, बैकेण्टेश्वर शर्मा, ओं.पी.सेन, कल्याण सिंह यादव, वीरेन्द्र सिंह पाराशर, युधिष्ठर सिंह रघुवंशी,पं वंसत मालवीय, मुन्नालाल यादव तथा श्रीमति बसुधंरा शर्मा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह गौर का भी सम्मान किया गया। 

समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.एस.निम तथा प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय श्री अशोक पंवार ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि सर्वश्री तीरथनारायण शर्मा, श्री मुकेश कुमार झा, श्री नरेन्द्र सिहं रघुवंशी, स्कूल परिवार के शिक्षक,शिक्षिकाएं तथा स्कूली बच्चें उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक श्री महेन्द्र जैन ने किया। आभार प्रदर्शन शिक्षक श्री उदयप्रताप सिंह सिसोदिया द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें