प्रदेश में स्कूल में तैयार किये जायेंगे अच्छे खिलाड़ी



स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर विजय शाह ने कहा है कि प्रदेश में राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी स्कूल में तैयार किये जायेंगे इसके लिये इंदौर के मल्हार आश्रम में खेल विश्वविद्यालय को विकसित किया जायेगा। इस पर 100 करोड़ की राशि खर्च की जायेगी। स्कूल शिक्षा मंत्री आज खण्डवा में पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में नव-निर्मित पी.व्ही. सिंधु बेडमिंटन प्रशिक्षण हॉल का लोकार्पण कर रहे थे। विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा भी मौजूद थे।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया कि एक नवम्बर से खण्डवा में राष्ट्रीय स्कूल फ्री-स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता शुरू होगी। प्रतियोगिता में 22 राज्य के खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने खण्डवा में देशभर से आने वाले खिलाड़ियों के लिये की जा रही व्यवस्थाओं में स्वयंसेवी संगठनों से भी सहयोग करने का आग्रह किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में 34 करोड़ की लागत से तैयार बेडमिंटन हॉल का नामकरण ओलम्पिक रजत-पदक विजेता बेडमिंटन खिलाड़ी पी.व्ही. सिन्धु के नाम पर किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें