शिवपुरी - ललितकला प्रदर्शनी ‘रंग संभावना’ हेतु कलाकृतियां 15 नवम्बर तक ग्वालियर भेजें

उस्ताद अलाउद्दीन खांन संगीत एवं कला अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद भोपाल द्वारा ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, अशोकनगर, दतिया, भिण्ड, मुरैना, श्योपुर आदि जिले में सृजन सक्रिय कलाकारों पर केन्द्रित पांच दिवसीय ललित कला ‘रंग संभावना’ प्रदर्शनी 16 दिसम्बर से 20 दिसम्बर 2016 तक ललित कला संस्थान ग्वालियर के सहयोग से आयोजित की जाएगी। जिसके तहत कलाकारों की कलाकृतियां 15 नवम्बर 2016 तक ललित कला संस्थान ग्वालियर में एकत्र की जाएगी। 

प्रदर्शनी से संबंधित विवरणिका की फोटोकाॅपी अकादमी की फेसबुक साईड http://www.facebook.com/ khajurahodancefestival/ http:// www. facebook.com/kalamitrabpl से डाउनलोड की जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए ललित कला महाविद्यालय ग्वालियर के प्रभारी श्री मधुसूदन शर्मा के मोबाइल नम्बर- 94257-70918 एवं उस्ताद उलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी भोपाल के कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेन्द्र भटनागर के मोबाइल नम्बर- 94253-73349 पर संपर्क कर सकते है। उल्लेखनीय है कि उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी भोपाल द्वारा मध्यप्रदेश राज्य रूपंकर कला पुरस्कार प्रदर्शनी प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। इस वर्ष से मध्यप्रदेश के सभी जिलों में निवासरत कलाकारों की कृतियों पर एकाग्र प्रदर्शनियां इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में आयोजित की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें