महंगाई बढ़ी, सरकारी कर्मियों के टीए-डीए में बदलाव

ग्रेड पे के अनुसार मध्यप्रदेश सरकार ने अधिकारियों और कर्मचारियों को मिलने वाली यात्रा भत्तो की दरों में बदलाव कर दिया है। इसके आदेश वित्त विभाग की ओर से 5 नवंबर को जारी कर दिए है। ग्रेड वेतन के अनुसार वाहन भत्ता, दैनिक भत्ता, यात्रा के साधनों और मील भत्ता और ठहरने की पात्रता, प्रदेश के बाहर की यात्रा के दौरान परिवहन व्यय, स्थानांतरण पर घरेलू सामान के परिवहन आदि बिंदुओं पर संशोधित दरें जारी की गई है। बढ़ी महंगाई को देखते हुए यह संशोधन किया गया है।

वर्ष 2012 के बाद महंगाई में हुई वृद्धि को देखते हुए संशोधित दरों का आदेश जारी किया गया है। शासकीय कर्मियों को देय यात्रा भत्ते की दरों एवं देय भत्तों का निर्धारण 5 सितम्बर 2012 को जारी आदेश के आधार पर हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें