शिवपुरी - प्रशासन ने कैद किया भगवान को

शहर के एबी रोड़ पर स्थित ऊॅं नम: शिवाय मिशन को चबूतरा महादेव को लेकर प्रशासन ने इस मंदिर परिसर के मु य गेट पर ताला लगाकर भगवान को कैद कर दिया है और इस ताले को खोलकर भगवान की पूजा करने के लिए मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना हो इसके लिए अपर कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर को ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में संत समिति जिलाध्यक्ष व महामण्डलेश्वर पं.पुरूषोत्तमदास जी महाराज, पुजारी संघ के अध्यक्ष लक्ष्मणदास त्यागी, विश्व हिन्दू परिषद के विनोदपुरी, बजरंगदल के रामसिंह यादव, आपकी आवाज संगठन के जिलाध्यक्ष पं.केदार समाधिया सहित अन्य हिन्दू संगठनों ने मांग की है कि यदि तीन दिन में समस्या का हल नहीं हुआ तो संत समिति व हिन्दू धर्मावलंबी अनशन पर बैठने को बाध्य होंगें। मामले में उचित कार्यवाही की बात एडीएम ने कही है। 

इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अखिल भारतीय संत समिति के जिलाध्यक्ष और महामण्डलेश्वर महंत पुरूषोत्तमदास जी महाराज ने गहन दु:ख प्रकट करते हुए विरोध दर्ज कराया है। महंत पुरूषोत्तमदास जी महाराज और लक्ष्मणदास पुजारी ने जिला प्रशासन से मांग की है कि यदि कानूनी रूप से ऊॅं नम: शिवाय मिशन का दुरूपयोग या अतिक्रमण किया गया है तो न्याय संगत कार्यवाही करें लेकिन यहां मंदिर परिसर मे बीते दो वर्ष पूर्व से श्रीभगवान गणेश जी विराजित है ऐसे में प्रतिदिन उनकी पूजा पाठ नहीं होना भक्तों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के समान है इसलिए मंदिर परिसर को ताला खोलकर वहां स्थित भगवान श्रीगणेश जी की पूजा-अर्चना के लिए द्वार खोले जाए और रही बात कार्यवाही की तो वह प्रशासन अपने स्तर से करें, इसमें संत समिति और पुजारी संघ का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा। यदि प्रशासन ने संत समिति और पुजारी संघ की इन मांगों का निराकरण नहीं किया तो भक्तों की श्रद्धा का सैलाब जिला प्रशासन के विरूद्ध फूट सकता है इसलिए प्रशासन इस मामले में शीघ्र न्यायोचित कार्यवाही कर श्रीगणेश जी की पूजा-अर्चना के लिए मंदिर परिसर में आने-जाने की व्यवस्था करें। इस तरह की चेतावनी देकर संत समिति, पुजारी संघ, विहिप, बजरंग दल, आपाकी आवाज संगठन व अन्य हिन्दू संगठनों ने जनमानस को चेताया है कि धार्मिक आस्था पर चोट बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए अन्यथा लोग सड़कों पर उतरकर विरोध दर्ज कराऐंगें।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें