मंचीय कलाकार द्वारिका सोनी का निधन अपूर्णीय क्षति : राघवेन्द्र गौतम

शिवपुरी- शहर के प्रसिद्ध श्रीराम लीला मंचन में भगवान श्रीराम के आदर्श स्वरूप की भांति लक्ष्मण का अभिनय करने वाले स्व.द्वारिका प्रसाद सोनी के असामायिक निधन से शहर स्तब्ध है। ऐसे मंचीय कलाकार का निधन शहर के लिए अपूर्णीय क्षति है जिसकी पूर्ति करना संभव नहीं है उक्त शोक संवेदना प्रकट की म.प्र.जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष(राज्यमंत्री) राघवेन्द्र गौतम ने जिन्होंने स्व.द्वारिका सोनी के निधन उपरांत उनके परिजनों को शोक पत्र भेजकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 

गत दिवस आयोजित उठावनी में नागरिक सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष अजय खेमरिया ने भी स्व.द्वारिका सोनी के जीवन को बड़े सरल शब्दों में समझाया और कहा कि कर्मशील और धर्मशील इन दो प्रवृत्तियों के साथ स्व.द्वारिका सोनी ने अपना जीवन जिया। इस अवसर पर अन्य वक्तागणों ने भी अपने विचार प्रकट कर श्रद्धांजलि अर्पित की। स्व.द्वारिका सोनी पूर्व समय में पूर्व विधायक माखन लाल राठौर के साथ रामलीला के मंचीय कार्यक्रम में शामिल होते थे जहां माखन लाल राठौर रावण का किरदार निभाते तो वहीं द्वारिका सोनी लक्ष्मण स्वरूप में अभिनय करते। स्व.द्वारिका सोनी अपने पीछे भरा-परिवार छोड़ गए है जिसमें बड़ा पुत्र सत्येन्द्र सोनी उनके स्वर्णकार की दुकान संभालें है तो वहीं मंझला पुत्र सौरभ सोनी सेल्टैक्स विभाग में कार्यरत है सबसे छोटा पुत्र सागर सोनी शहर में भाजपा पार्टी में सक्रिय रूप से कार्य करते हुए डिजायनर के रूप में पहचाना जाता है। ऐसे में स्व.द्वारिका सोनी के निधन पर शिवसेना जिलाध्यक्ष बालकिशन शिवहरे, विक्रम सिंह रावत, रानू रघुवंशी, राजू ग्वाल यादव, आलोक सिंह चौहान, मणिकांत शर्मा, राजू गोयल, ललित मुदगल, दिवाकर शर्मा, गौरव हरितवाल, जीतेन्द्र समाधिया व अन्य लोगों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें