शिवपुरी - वनकर्मियों की समस्याओं को लेकर प्रांताध्यक्ष ने वन संरक्षक से की भेंट

वन विभाग में पदस्थ वनकर्मियों की समस्याओं को लेकर मध्यप्रदेश वन कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष निर्मल तिवारी ने संगठन शिवपुरी जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम शर्मा, अशोकनगर अध्यक्ष विनोद भारद्वाज व विनोद कलावत के साथ मिलकर वन संरक्षक शिवपुरी श्री शंखबार से भेंट की और इस दौरान उन्होंने वनकर्मियों की प्रमुख समस्याऐं जिसमें कर्मचारियों की प्रताडऩा, दुव्र्यवहार एवं भ्रष्टाचार के विरोध में उचित कार्यवाही की मांग व कर्मचारियों के साथ न्याय हो, को लेकर चर्चा की। इस पर वन संरक्षक श्री शंखबार ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया साथ ही संगठन द्वारा गुना वन मण्डल में पदस्थ वनरक्षक लाखन शिवहरे को प्रताडि़त कर निलंबित वन रक्षक को तत्काल बहाल किए जाने की मांग भी की। 

अन्य समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन 

इस दौरान वन संरक्षक को वनकर्मियों की अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें वन रक्षक को 1900 ग्रेड पे एवं 5680 का वेतनमान के आदेश नियुक्ति दिनांक से तत्काल प्रभाव से लागू करवाए जाए, कर्मचारियों की नियुक्ति दिनांक 10,20 एवं 30 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर 2400,2800 एवं 3200 का समयमान वेतनमान प्रदान किया जावे, वनरक्षकों को गैर वानिकी सेवा से पृथक किया जावे, वनरक्षकों को पूर्ण एवं उच्च गुणवत्ता की गणवेश संपूर्ण किट प्रदान की जाकर वनपाल, उपवन क्षेत्रपाल व वन क्षेत्रपाल को वर्दी भत्ता रूपये 1200 दिया जावे, शासकीय ावनों को दुरूस्त करवाकर पूर्ण सुविधायुक्त बनाया जावे, परामर्शदात्री समिति में उठाए गए समस्त बिन्दुओं एवं ज्ञापनों पर तत्काल कार्यवाही कर आदेा जारी किया जावे, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का शासकीय वेतनमान तत्काल लागू करवाऐं, तेंदुपत्ता संग्रहण राशि का मानदेय चैकों के द्वारा प्रदान किया जा रहा है जो कि भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा है उपरोक्त राशि सीधी वन कर्मचारियों के खाते में भेजी जावे व वन मण्डल के माध्यम से वनरक्षक, वनपाल एवं उप वनक्षेत्रपाल को वरीयता सूची कर्मचारियों को उपलब्ध कराई जावे। आदि समस्याओं के निराकरण की मांग भी की। 

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें