शिवपुरी - भाजपा के ग्राम पंचायत स्तर पर होंगे हितग्राही सम्मेलन:विवेक जोशी


पं. दीनदयाल उपाध्याय के स्वप्न अंत्योदय को साकार करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समाज के हर तबके को विकास और सुख की राह पर ले जाने हेतु अनेक कल्याणकारी योजनाओं को गांव, गरीब, शहर, कस्बा, महानगर में जन-जन तक पहुंचाने हेतु भाजपा ग्राम पंचायत स्तर पर भाजपा के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के जनहितैशी 11 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर हितग्राही सम्मेलन आयोजित करेगी। उक्त उदगार भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक में मुख्य अतिथि विवेक जोशी ने व्यक्त किए। 

इस जिला बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी, विशिष्ठ अतिथि पोहरी विधायक प्रहलाद भारती, ओमप्रकाश खटीक, देवेन्द्र जैन, धैर्यवर्धन शर्मा, वीरेन्द्र रघुवंशी, कामता प्रसाद वेमटे उपस्थित रहे। 

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी ने बताया कि शिवराज सिंह के 11 वर्ष के कार्यकाल 29 नवम्बर को पूर्ण करने पर सभी मंडलों के प्रभारियों को निर्देश दिए कि सभी मंडलों में आगामी 27 नवम्बर को मंडल स्तर पर बैठकें कर ग्राम पंचायत स्तर पर हितग्राही सम्मेलन आयोजित हों इसकी रूप रेखा तैयार करें। साथ ही 30 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक भाजपा के सभी मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष अपने-अपने मंडलों में कार्यक्रम आयोजित करेंगे। भाजपा की जनहितैशी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचायेंगे। भाजपा की जनहितैशी योजनाओं से प्रभावित होकर बदरवास के समाजसेवी डॉ. शकुंतला पिप्पल ने जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस जिला बैठक का संचालन महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा गुरू, आभार अशोक खण्डेलवाल ने किया। बैठक में प्रदेश कार्य समिति सदस्य, जिला पदाधिकारी, सदस्य, मंडलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री, मोर्र्चाें के अध्यक्ष, महामंत्री उपस्थित हुए। 

मंडल प्रभारी की सूची जारी

कोलारस से ओमप्रकाश खटीक, रन्नौद से वीरेन्द्र रघुवंशी, बदरवास से देवेन्द्र जैन, पिछोर रणवीर सिंह रावत, खनियांधाना धैर्यवर्धन शर्मा, बामौरकला रामकरण यादव, करैरा जगराम सिंह यादव, दिनारा विष्णु जैमिनी, नरवर से अरविन्द बेडर, सतनवाड़ा जगदीश रावत, बैराड़ से नरेन्द्र बिरथरे, पोहरी से प्रहलाद भारती को प्रभारी नियुक्त किया गया है। साथ ही मोर्चों में महिला मोर्चा प्रभारी श्रीमती मंजुला जैन, युवा मोर्चा रामेश्वर बिंदल, अनुसूचित जनजाति राजकुमार खटीक, किसान मोर्चा रामगोपाल चौधरी को बनाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें