मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के गुणात्मक सुधार के लिये चलायी जायेगी सम्पूर्ण शिक्षित ग्राम योजना
0
टिप्पणियाँ
मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के गुणात्मक सुधार के लिये सम्पूर्ण शिक्षित ग्राम योजना चलायी जा रही है। योजना में प्रतिभा पर्व और वार्षिक परीक्षा के मूल्यांकन के आधार पर ग्राम को सम्पूर्ण शिक्षित ग्राम तथा ग्राम में आने वाले सरकारी प्राथमिक शालाओं को ग्रेड-ए और बी में चयनित किये जाने का प्रावधान रखा गया है। सम्पूर्ण शिक्षित ग्राम को 10 हजार रुपये, ए ग्रेड शाला के शिक्षक को चयनित होने पर 5 हजार रुपये और बी ग्रेड शाला के शिक्षक को 2500 रुपये की नगद राशि और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।
पिछले साल ग्रामों का निर्धारित मापदंड के आधार पर भौतिक सत्यापन करवाया गया। इसके आधार पर 41 ग्राम सम्पूर्ण शिक्षित ग्राम के रूप में चयनित हुए। इन्हें 10 हजार रुपये प्रति ग्राम के मान से पुरस्कृत किया गया। इन ग्रामों की सरकारी प्राथमिक शालाओं की ए और बी ग्रेड की शालाओं का बाह्य मूल्यांकन भी जिला स्तरीय समिति से करवाया गया। बाह्य मूल्यांकन के आधार पर 99 कक्षाएँ ए और बी ग्रेड के रूप में चयनित हुई। स्कूल शिक्षा विभाग की शिक्षक प्रोत्साहन योजना माध्यमिक स्तर के लिये तैयार की गई है।
Tags :
भोपाल
एक टिप्पणी भेजें