स्वामी श्रद्धानंद के जीवन के कुछ अलभ्य संस्मरण (विडियो) – पं.योगेश शर्मा (वैदिक)

स्वामी श्रद्धानंद , इस नाम का स्मरण होते ही मस्तिष्क में ऊँचा कद, चेहरे पर गंभीरता, वाणी में दृढ़ता लिए एक महामानव का नाम स्मरण हो जाता हैं जिन्हें जाति निर्माता कहें या फिर अमर शहीद कहें या फिर त्याग और तपस्या की मूर्ति कहें या मार्ग दर्शक कहें या फिर दलितौद्धारक कहा जाए । स्वामी जी का विशाल जीवन कदम कदम पर प्रेरणा देय हैं। उन महामानव के जीवन के कई ऐसे मोती हैं जो जीवन की अविचल धारा में लुप्त से हो गये हैं। पर हर बहुमूल्य मोती एक महाधन से कम नहीं हैं, उनकी प्रेरणा से न जाने कितनो के जीवन बदले हैं और न जाने कितनो के बदल सकते हैं।

स्वामी जी को इस विडियो के माध्यम से जानिये


साभार :- वैदिक संस्थान, शिवपुरी (म.प्र.)

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें