शिवपुरी समाचार, विधायक प्रहलाद भारती, चोरी
शहर में चोरियों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है ! शहर कोतवाली से महज चंद क़दमों की दूरी पर अस्पताल चौराहे पर एक दूकान से लगभग २०००० रुपये का माल पार कर दिया गया, जबकि मध्यप्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी के विधायक की दूकान के ताले तोड़कर भी चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयत्न किया, हालांकि चोर उनकी दूकान से माल ले जाने में नाकामयाब रहे ! विगत कुछ दिनों से शहर में ताबड़तोड़ चोरी की वारदातों से पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल खड़े हो गए हैं !
आर्य समाज रोड निवासी हिमांशु जैन पुत्र हरिबल्लभ जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 10 दिसंबर को रात्री 8 बजे अपनी अस्पताल चौराहे स्थित अपनी दूकान को बंद कर घर चले गए थे अगले दिन सुबह 8.30 पर लौटने पर देखा तो दूकान की शटर के ताले टूटे मिले और सामान बिखरा मिला ! उन्होंने अन्दर आकर देखा तो एक कार्टून स्पेशल शेर बीडी, करीब २५ पैकेट कैंची बीडी, 15-15 किलो के तीन प्रेस्टीज तेल के जार, गल्ले में 10,20 के नोट एवं रेजगारी लगभग १६०० रुपये अज्ञात चोर उड़ा ले गया !
यही नहीं इसके पश्चात चोर ने हिमांशु किराना स्टोर के सामने स्थित पोहरी विधायक प्रहलाद भारती की दूकान भारती पुस्तक सदन के ताले तोड़ने का भी प्रयास किया जिसमे वह पूरी तरह सफल नहीं हो सका, पर पुलिस चौकी से महज 0.5 कि.मी. से भी कम दूरी पर इस वारदात को अंजाम देकर पुलिस की रात्रि गश्त और निगरानी व्यवस्था को चुनौती दे डाली है ! उधर पुलिस अधिकारियों ने वारदातों के बाद गश्त और सतर्कता बढ़ाने का दावा किया है !
![]() |
सीसीटीवी फुटेज में कैद चोर |
COMMENTS