भारत पर हमला करने के लिए हर आतंकी पर 1 करोड़ खर्च करता है पाक !

पाकिस्तान किस तरह कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए आतंकवादी संगठनों को फंड मुहैया कराता है, इसकी पोल एक बार फिर खुल गई है। पाक अधिकृत कश्मीर के नेता रईस इंकलाबी ने दावा किया है कि भारत को निशाना बनाने वाले हर आतंकवादी पर पाकिस्तान एक करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। इंकलाबी के इस दावे ने अंतरराष्ट्रीय बिरादरी में भी पाकिस्तान के दोहरे रवैये की कलई खोल दी है।


जम्मू और कश्मीर अमन फोरम के नेता रईस इंकलाबी ने कहा 'तुम (पाकिस्तान) खूनी और हत्यारों की भर्ती कर रहे हो। तुम उन्हें सीमा पार करने और आत्मघाती हमला करने के लिए एक करोड़ रुपये दे रहे हो, जो कि तनाव की अहम वजह है। हम इस आतंकवाद का विरोध करते हैं। अगर तुम फायरिंग करने के शौकीन हो तो सेना से सेना को लड़ना चाहिए।'

पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद की पोल खोलते हुए रईस ने कहा, 'जो आतंकवादी संगठन नेशनल ऐक्शन प्लान के तहत पाकिस्तान में प्रतिबंधित हैं, उन्हें आजाद कश्मीर (पीओके) से संचालन कैसे करने दिया जा रहा है और क्यों इन प्रतिबंधित संगठनों को पीओके में खुला छोड़ दिया गया है?'


बता दें कि आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इस साल 440 बार से ज्यादा सीजफायर का उल्लंघन किया है। लश्कर-ए-तैयबा, लश्कर-ए-झांगवी और हिजबुल मुजाहिद्दीन के करीब 100 से ज्यादा आतंकवादी पीओके के कैंपों में रह रहे हैं और भारत में घुसने की फिराक में हैं।


साभार NBT

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें