शिवपुरी - हिन्दू उत्सव समिति एवं पब्लिक पार्लियामेंट मनायेगा गुरु गोबिंद सिंह जी का 350 वां प्रकाश पर्व

भारतीय समाज के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले, सिख धर्म के सबसे वीर योद्धा और गुरु माने जाने वाले, निर्बलों को अमृतपान करवा कर शस्त्रधारी कर उनमें वीर रस का भाव भरने वाले एवं खालसा पंथ में “सिंह” उपनाम लगाने की शुरुआत करने वाले, एक वीर योद्धा होने के साथ वह एक बेहतरीन कवि, समय के अनुकूल योगियों, पंडितों व अन्य संतों के मन की एकाग्रता के लिए बेअंत बाणी की रचना करने वाले, गुरु की पदवी को समाप्त करने “गुरु ग्रंथ साहिब” को सिखों का गुरु बनाने वाले, एक महान वीर, सैन्य कौशल में निपुण और आदर्श व्यक्तित्व वाले शख्स के रूप में इतिहास हमेशा गुरु गोबिंद सिंह जी को याद रखेगा ! सिक्ख समाज के गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के ३५० वें प्रकाश पर्व के मौके पर शिवपुरी शहर में विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी ! यह शोभायात्रा स्थानीय तात्या टोपे परिसर से दोपहर 3 बजे प्रारम्भ होगी तत्पश्चात यह शोभा यात्रा अस्पताल चौराहा, कोर्ट रोड होते हुए गुरुद्वारे तक जायेगी ! जगह जगह इस शोभायात्रा का स्वागत व्यापारियों एवं आम जन के द्वारा किया जाएगा ! इस शोभायात्रा का आयोजन हिन्दू उत्सव समिति एवम पब्लिक पार्लियामेंट (आप और हम) के द्वारा किया जा रहा है !

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें