शिवपुरी - पब्लिक पार्लियामेंट ने अपनी बदहाली पर ऑंसू बहा रहे “सुभाष पार्क” की स्थिति से नपा उपाध्यक्ष को कराया अवगत !

आज जब पूरा देश नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मना रहा है वहीँ शिवपुरी शहर के पुरानी शिवपुरी स्थित नेता जी सुभाष चंद्र बोस पार्क भीतर से बाहर तक गंदगी का पर्याय बन चुका है ! भले ही इस पार्क का नाम “सुभाष पार्क” है परन्तु आज दिनांक तक यहाँ नेताजी की मूर्ती तक नहीं लगाई जा सकी है ! इस बारे में पब्लिक पार्लियामेंट के सदस्यों ने वार्ड क्रमांक 22 के पार्षद चन्द्रकुमार बंसल चंदू को जब इस बारे में अवगत कराया तो उन्होंने सक्रियता दिखाते हुए इस सन्दर्भ में नपा उपाध्यक्ष से चर्चा कर मामला उनके संज्ञान में लाये ! नपा उपाध्यक्ष अन्नी शर्मा ने भी पब्लिक पार्लियामेंट के सदस्यों एवं वार्ड क्रमांक 22 के पार्षद चन्द्रकुमार बंसल चंदू से भेंट कर उन्हें आश्वासन दिया कि आगामी 5 महीनों में नपा के द्वारा इस स्थान पर एक भव्य पार्क जिसमे नेताजी की प्रतिमा के साथ साथ पेड़-पौधे, बिजली व्यवस्था और पानी के फव्वारे का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए वे स्वयं नपा अधिकारियों से व्यक्तिगत चर्चा करके पब्लिक पार्लियामेंट के सुझावों को प्राथमिकता देते हुए करेंगे !

वर्तमान में पार्क के देखरेख की जिम्मेदारी शिवपुरी नगर पालिका के पास ही है ! यदि इस पार्क का सौन्दर्यीकरण किया जाए और पार्क में बच्चों के खेलने के लिये झूला एवं विभिन्न प्रकार के पौधे व फूल लगाये जाने के साथ ही बैठने के लिये सीमेन्ट के चबूतरे बनाए जाएँ तो यहाँ स्थानीय लोग सुबह शाम बच्चों के साथ जाकर वहॉं कुछ पल बिता सकते है ! फिलहाल यह पार्क अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है जिसके कारण पार्क अपना अस्तित्व खोता जा रहा है ! इस पार्क की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है ! वर्तमान में इस पार्क की सफाई नही हो पा रही है जब कि देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है ! पार्षद चन्द्रकुमार बंसल चंदू ने इस पार्क के सौन्दर्यीकरण और नेताजी की प्रतिमा कि स्थापना हेतु एक वर्ष पूर्व ही जिला प्रशासन को पत्र लिखा पर अभी तक कोई हल नही मिला जिससे यहॉं के बशिन्दों में आक्रोश व्याप्त है !

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें