शिवपुरी - वीर सावरकर पार्क में प्रति रविवार बच्चों को सिखाया जा रहा है निशुल्क डांस
0
टिप्पणियाँ
शिवपुरी। आज के व्यवसायिक दौर में जहां हर कोई पैसों की अंधी दौड़ में भाग रहा है, वहीं ड्रीम शिवपुरी और ट्रू गाइस अकेडमी द्वारा वीर सावरकर पार्क में बच्चों के लिए नि:शुल्क डांस क्लास प्रारंभ की गई हैं। जिसका शुभारंभ रविवार को किया गया जिसका संचालन प्रति रविवार को किया जाएगा।
ड्रीम शिवपुरी के आदर्श परिहार एवं ट्रू गाइस अकेडमी के रवि रजक, आनंद कुशवाह द्वारा संयुक्त रूप से बताया कि शहर में बहुत से होनहार युवा जिनके पास हुनर होते हुए भी पैसों के अभाव है उनकी प्रतिभा बाहर नहीं आ पाती है, इसी बात को ध्यान में रखकर हमारे द्वारा इस नि:शुल्क डांस क्लास शुरू करने का निर्णय लिया और आज रविवार से इस क्लास का शुभारंभ कर दिया गया। यह डांस क्लास प्रति रविवार को शाम 4 बजे से 6 बजे तक चलाई जाएगी जिसमें 20 वर्ष तक के युवाओं को आदर्श परिहार, रवि रजक एवं आनंद कुशवाह द्वारा डांस की बारीकियां सिखाई जाएगी। यह नि:शुल्क डांस क्लास अप्रैल माह तक चलाई जाएगी। शहर के डांस सीखने के इच्छुक बच्चों से आयोजकों ने अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में नियमित रूप से क्लास अटेंड कर इसका भरपूर लाभ उठाएं।
Tags :
शिवपुरी
एक टिप्पणी भेजें