शिवपुरी - विभिन्न समाज और संगठनों के द्वारा मनाई गयी संत रविदास जयंती

शिवपुरी में सामाजिक समरसता का परिचय देते हुए विभिन्न समाज और संगठनों के द्वारा स्थानीय शिवमंदिर टॉकीज के सामने बालिका छात्रावास पर संत शिरोमणि गुरु रविदास का 640वां जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ! इस मौके पर समाज के विभिन्न वर्गों और संगठनों के वरिष्ठजन एवं पदाधिकारियों ने अपनी सहभागिता प्रदान की ! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक ब्रिजकांत जी चतुर्वेदी एवं शा. माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविधालय के अंग्रेजी के एचओडी गुलाब जाटव जी रहे !

कार्यक्रम का शुभारम्भ संत रविदास के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया सर्वप्रथम संत रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए गुलाब जाटव जी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे जीवन में संत रविदास महाराज प्रकाश कुंज हैं ! संत रविदास महाराज से प्रेरणा लेकर डॉ. भीमराव अंबेडकर ने देश का संविधान बनाया ! जो हमारी राष्ट्रीय धरोहर है। इससे हमारा देश चलता है और पूरी दुनिया हमारे संविधान को लोहा मानती है ! इसके बाद मुख्य अतिथियों के विशष अनुरोध पर वैदिक संस्थान के आचार्य पं. योगश जी शर्मा ने संत रविदास के जीवन संघर्ष के बारे में श्रोताओं को बताया ! योगेश जी के बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक ब्रिजकांत जी चतुर्वेदी जी ने युवाओं को संत रविदास जी के जीवन से प्रेरणा लेने का आग्रह कर कहा कि संत शिरोमणि ने मनुष्य को सच्चा जीवन मार्ग अपनाने के लिए सदैव प्रेरित किया। ब्रिजकांत जी ने बतलाया कि संत रविदास के सिद्धांतों को जीवन में उतारने को कहा ! इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं स्वक संघ के नगर संघ चालक सरनाम सिंह जी, छात्रावास सचिव राम सिंह आर्य, वैदिक संस्थान के वैदिक आचार्य पं. योगश शर्मा, शिवसेना जिलाध्यक्ष पप्पू शिवहरे, वाल्मीकि समाज से सुधीर कोड़े, क्षत्रिय समाज से अतुल सिंह जी, किसान संघ से कल्याण सिंह यादव जी, हिन्दू युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष सोनू चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या में युवा उपस्थित रहे ! मंच का संचालन दिवाकर शर्मा एवं आभार रानू रघुवंशी के द्वारा किया गया !

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें