विश्व हिन्दू परिषद् का "राम महोत्सव" अर्थात मंदिर आन्दोलन का प्रारम्भ |



इधर सर्वोच्च न्यायालय का विवादित आदेश और उधर विश्व हिन्दू परिषद् का आन्दोलन प्रारम्भ | विश्व हिन्दू परिषद् के पश्चिमी उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री ईश्वरी प्रसाद ने प्रेस को जानकारी दी है कि भारतीय नववर्ष प्रारम्भ होने के दो दिन पूर्व से ही पूरे देश में “राम महोत्सव” के नाम से एक अनूठा आयोजन किया जाएगा | इस कार्यक्रम के अंतर्गत देश भर के दो लाख गाँवों में कार्यकर्ता जायेंगे और लोगों को मर्यादा पुरुषोत्तम राम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का आग्रह करेंगे |


इस हेतु स्थान स्थान पर जागरण यात्राएं निकाली जायेंगी और गाँव शहर बस्तियों में भगवा धवज फहराए जायेंगे | स्वाभाविक ही माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य राम मंदिर निर्माण के लिए वातावरण तैयार करना ही है | केंद्र में मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश में योगी सरकार, अर्थात दोनों जगह संघ के पूर्व प्रचारक पदारूढ़ हैं | ऐसे में यदि विश्व हिन्दू परिषद् – अभी नहीं तो कभी नहीं, के मोड़ में आ रही है तो उसमें हैरत की क्या बात है ?

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें