प्रधान मंत्री मोदी ने महज चुनाव नहीं भारत का दिल जीता है, अब वे पूर्ण आत्मविश्वास के साथ अपने चुनावी वायदों को ही नहीं अपने उन्नत भारत क...
कई विश्लेषक इन परिणामों को 201 9 के लोकसभा चुनाव के पूर्व सेमीफाइनल के रूप में देख रहे थे, जिनमें भाजपा ने प्रतिष्ठा पूर्ण विजयश्री प्राप्त की है | यह अलग बात है कि अभी 2017 के अंत में मोदी जी के गृह प्रांत गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव तथा 2018 में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों की बानगी सामने आना अभी शेष है ।
अतः इस मूल बात को समझना चाहिए कि मोदी का चेहरा भी वहां काम करता है जहां हिंदुत्व का आधार मजबूत हो । हिंदुत्व की लहर ही भाजपा की वास्तविक शक्ति है, जिसमें मोदी का व्यक्तित्व और अधिक चार चाँद लगा देता है और परिणाम विजय के रूप में सामने आता है ।

मध्यप्रदेश समाचार
पिछले माह पेज देखे जाने की संख्या
विज्ञापन 2011
/fa-clock-o/ सप्ताह की लोकप्रिय पोस्ट $type=list
-
सिकन्दर लोदी (1489-1517) के शासनकाल से पहले पूरे भारतीय इतिहास में 'चमार' नाम की किसी जाति का उल्लेख नहीं मिलता | आज जिन्हें हम ...
-
( इस लेख का उद्धेश्य किसी वर्ग विशेष की भावनायें आहत करना नहीं बल्कि भगवान बुद्ध के नाम से जातिवाद की गन्दी राजनीति करने वालों की वास्तव...
-
जब लोग कहते हैं कि विश्व में केवल एक ही हिन्दू देश है तो यह पूरी तरह गलत है यह बात केवल वे ही कह सकते हैं जो हिन्दू की परिभाषा को नहीं जानते...
-
वैदिक संध्या पूर्णत वैज्ञानिक और प्राचीन काल से चली आ रही हैं। यह ऋषि-मुनियों के अनुभव पर आधारित हैं वैदिक संध्या की विधि से उसके प्रयोज...
COMMENTS