शिवपुरी में तात्याटोपे के बलिदान स्थल पर सुलभ शौचालय बनवाने का षडयंत्र |

तात्या टोपे के समाधिस्थल से उनकी विशाल प्रतिमा को हटाकर रंग रोगन के बहाने ग्वालियर भेजे जाने और बाद में उसे एक कोने में स्थानांतरित करने के प्रयास का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि तभी शिवपुरी के एक कांग्रेसी नेता का आडिओ वायरल हो गया है, जिसमें वे महानुभाव यह खुलासा कर रहे हैं कि शिवपुरी नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह तात्याटोपे की प्रतिमा को उनके समाधि स्थल से हटाकर क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य जी को खुश करने के लिए उस स्थान पर सुलभ शौचालय बनवाना चाहते हैं | 

स्मरणीय है कि उक्त कांग्रेस नेता अजय गुप्ता कोई छुटभैय्या नेता नहीं है, शिवपुरी के नामचीन तेंदूपत्ता व्यवसाई है तथा पूर्व में कांग्रेस टिकिट पर नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव भी लड़ चुके हैं | 

आडिओ में वे अपने किसी नजदीकी से कहते सुने जा रहे हैं कि जिस कांग्रेस पार्षद आकाश शर्मा ने तात्याटोपे की प्रतिमा को हटाने से रोका, उसका भरपूर स्वागत कर, यह समाचार महाराज ज्योतिरादित्य जी सिंधिया तक पहुंचाया जाए, ताकि उसका पत्ता साफ़ हो जाए और उसकी राजनीति ही खतम हो जाए | 

श्री अजय गुप्ता आगे यह भी कहते हैं कि जो भी तात्याटोपे की तारीफ़ करता है, समझो वह महाराज साहब के खिलाफ जाता है | अपने यहाँ यह कहा जाता है कि सिंधिया स्टेट सबसे कमजोर स्टेट थी, और वे अंग्रेजों के गुलाम थे, इसलिए अंग्रेजों ने तात्याटोपे को यहाँ फांसी दिलवाई थी, ताकि किसी प्रकार के विद्रोह का खतरा न रहे और उन्होंने ही फांसी की जगह शिवपुरी तय करवाई थी | 

श्री गुप्ता अपने उस नजदीकी से आगे पूछते सुने जाते हैं कि आज तक तुमने कभी सिंधिया जी को तात्याटोपे को माला पहनाते देखा क्या ?

मंशा यही थी कि, मूर्ति यहाँ से जायेगी, कोई ध्यान नहीं देगा, तो टूट फूट जायेगी और उसके बाद वहां शौचालय बनवा दिया जाएगा| क्योंकि सामने ही मंदिर है, तो दर्शन करने वाले बेचारे कहाँ जायेंगे ? 

इसलिए बस एक बार आकाश शर्मा का नागरिक सम्मान करवा दो, उसे मंगल पांडे बनवा दो |

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें