कहीं रचा तो नहीं जा रहा शिवपुरी महाविद्यालय को जेएनयू बनाने का षड़यंत्र ?
0
टिप्पणियाँ
शिवपुरी के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रावास के छात्रों ने छात्रावास अधीक्षक सहित दो अन्य प्रोफ़ेसरों पर बेहद गंभीर आरोप लगाए है | आरोप यह है कि छात्र यदि "जय भीम" कहेंगे एवं अपने कक्षों में से स्वामी विवेकानंद आदि महापुरुषों एवं हिन्दू देवी देवताओं के चित्र उतार कर केवल बुद्ध एवं भीमराव आंबेडकर के चित्र लगाएंगे एवं उन्हें पूजेंगे तो ही वे छात्रावास में रह सकेंगे अन्यथा उन्हें न सिर्फ छात्रावास से निकाल दिया जाएगा बल्कि उनके ऊपर एस सी एस टी एक्ट के तहत कार्यवाही भी की जाएगी |
क्रांतिदूत डॉट इन की टीम जब छात्रावास पहुंची तब वहां उपस्थित छात्रों ने बताया कि विगत कई माह से छात्रावास अधीक्षक नवल किशोर के द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है | नवल किशोर के द्वारा उन्हें जबरन जय भीम कहने हेतु बाध्य किया जा रहा है तथा ऐसा नहीं करने पर उन्हें छात्रावास से निकालने की धमकी छात्रावास अधीक्षक के द्वारा दी जा रही है | यही नहीं छात्रों ने बताया कि छात्रावास अधीक्षक यह चाहते है कि छात्रावास में केवल एस सी एस टी वर्ग के छात्र ही रहे, अन्य वर्ग के छात्र इस छात्रावास को छोड़ दें, नहीं तो उन्हें पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करने की धमकिया दी जा रही है, आधी आधी रात को छात्रावास में घुसकर छात्रों के कमरों की तलासी ऐसे ली जा रही है मानों यह छात्र न होकर कहीं के खूंखार अपराधी हो |
छात्रावास अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्रों से यहाँ पढ़ने के लिए आये बच्चों को अपने आवास पर पानी भरने को कहते है | यदि उनके द्वारा उक्त कार्य को करने की मनाही की जाती है तो तमाम तरह की धमकियां उन्हें दी जाती है | छात्रावास अधीक्षक की मनमानी दिनों दिन बढ़ती देख इन छात्रों ने महाविद्यालय प्राचार्य को उनकी इस करतूत की जानकारी प्रदान की | इस पर महाविद्यालय प्राचार्य ने सभी छात्रों को आश्वस्त किया कि जाँच उपरांत यदि छात्रावास अधीक्षक दोषी पाए जाते है, तो उन पर उचित कार्यवाही की जायेगी |
छात्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें छात्रावास खाली करने हतु लगभग ४ माह पूर्व नवल किशोर के द्वारा कहा गया था | इस दौरान वह किसी नोटिस को लेकर उनके पास आये थे | इस समय ग्रामीण क्षेत्रों के इन छात्रों की परीक्षाएं चल रहीं थी और ऐसे समय में वह इस शहर में कहाँ भटकते, तो उस समय ही वे महाविद्यालय प्राचार्य से मिले एवं अपनी समस्या उनके सम्मुख रखी | प्राचार्य महोदय ने उनकी समस्या को समझते हुए सभी छात्रों को छात्रावास में ही रहने के मौखिक निर्देश दिए | परन्तु इसके बाद भी नवल किशोर जब चाहे छात्रावास में आकर छात्रों को वही नोटिस दिखा कर धमकाते रहे | इस दौरान उनके साथ कई बार महाविद्यालय के प्रोफ़ेसर गुलाब जाटव एवं प्रोफ़ेसर महेंद्र जाटव भी आधी आधी रात को बिना प्राचार्य को साथ लिए उनके कमरों की छानबीन करने आते रहे |
यहाँ तक कि छात्रावास अधीक्षक द्वारा सफाई कर्मचारियों को छात्रावास की साफ़ सफाई न करने को कहा गया | इसके बाद जब छात्रों के द्वारा छात्रावास में चारों ओर फैली गंदगी की तरफ छात्रावास अधीक्षक का ध्यान आकर्षित कराया तब उन्होंने छात्रों से स्वयं ही साफ़ सफाई करने को कहा |
वीडियो देखें -
Tags :
शिवपुरी
एक टिप्पणी भेजें