लो लग गया शिवपुरी की सिंध जलावर्धन परियोजना में नया अड़ंगा


शिवपुरी की जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने कि दृष्टि से प्रारम्भ की गई सिंध जलावर्धन परियोजना योजना न सिर्फ महाभ्रष्टाचार के चलते दम तोड़ चुकी है बल्कि भ्रष्टाचार के नित नए कीर्तिमान स्थापित करती जा रही है वह भी तब जब इस परियोजना को पूर्ण न करने एवं इस परियोजना के माध्यम से भ्रष्टाचार करने वाले दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु शहर की जनता आंदोलन कर चुकी है परन्तु इस परियोजना की मुख्य क्रियान्वयन एजेंसी शिवपुरी नगर पालिका के द्वारा शहर में व्याप्त पानी की समस्या को दूर करने वाली इस महत्वपूर्ण परियोजना को महज निज स्वार्थों की खातिर पूर्ण न करते हुए दोषियों को बचाने हेतु दिन प्रतिदिन नए प्रपंच रचे जा रहे है जिस पर जनप्रतिनिधियों की चुप्पी पर भी निश्चित रूप से सवाल उठना स्वाभाविक है |

31.03.2008 को स्वीकृत हुई सिंध जलावर्धन परियोजना जिसके लिए हुई श्रेय की राजनीति से सम्पूर्ण मध्यप्रदेश भलीं भांति परिचित है आज दिनांक तक शहर के प्यासे नागरिकों के कंठों को तर नहीं कर पायी है जिसका सबसे बड़ा कारण है शिवपुरी की नगर पालिका | जिस समय यह योजना स्वीकृत हुई उस समय योजना के लिए इकसठ करोड़ पिच्यासी लाख रुपये स्वीकृत हुए तथा समयावधि नियत की गई दो वर्ष | 26.09.2009 को यह कार्य मै. दोशियान लिमिटेड को सोंपा गया अर्थात उसे यह कार्य 24 माह में 25.09.2011 तक पूर्ण करना था परन्तु शिवपुरी का दुर्भाग्य देखिये कि योजना के स्वीकृत होने से आज दिनांक तक दो बार जनता के आंदोलन करने के बावजूद भी इस महत्वपूर्ण परियोजना को अफसर शाही और ठेकेदार की मिली भगत से अपने अंजाम तक नहीं पहुँचने दिया गया | 

एक बार फिर इस परियोजना में अड़ंगा लगा दिया गया है | जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार विगत कुछ दिनों से शिवपुरी में मणीखेड़ा से आने वाली पानी की सप्लाई बंद है जिसका कारण बताते हुए इस परियोजना के प्रबंधन का कहना है कि केबल के जल जाने के कारण जल आपूर्ति बंद है और यदि यह सही है तो अभी तक इस समस्या को सुलझाया क्योँ नहीं गया है ? यह एक बड़ा विचारणीय प्रश्न है | 

मात्र केबल के जल जाना ही एकमात्र कारण नहीं है बल्कि इसके पीछे की कहानी कुछ और है जिसे हर शहर वासी को पता होना बेहद आवश्यक है | दरअसल केबल जल जाने के उपरांत फ़िल्टर प्लांट के एकाएक बंद हो जाने के बाद पाइप लाइन में भरा पानी तेज गति से वापस जाने से गुणवत्ता विहीन वह पाइपलाइन जिसे बदलने की मांग शहर की जनता लम्बे समय से कर रही है के प्रेशर से फट जाने के कारण विगत कुछ दिनों से शहर में सिंध का पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है | यह सब जनता के बीच में न जाने पाए उसके लिए शिवपुरी नगर पालिका के द्वारा एक ओर तो जहाँ चाँदपाठे के पानी से शहर की पानी की टंकियों को भरने की गुहार सम्बंधित विभाग से लगायी जा रही है वहीं दूसरी ओर ग्वालियर बाईपास पर स्थित बंद पड़े हाइडेंट पर पानी के टेंकरों की लाइन लगाकर शहर वासियों की आँखों में धूल झोकने का कार्य किया जा रहा है | 

देखें वीडियो


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें