विश्वहिन्दू परिषद द्वारा गत दिवस सतना में हुए दो बच्चों के दिल दहला देने वाले हत्याकांड को लेकर लगाया पुलिस प्रशासन पर निष्क्रियता का आरोप |


24 फरवरी 2019 को जारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा विश्व हिन्दू परिषद जिला सतना ने चित्रकूट पुलिस की निष्क्रियता और बजरंग दल पर झूठे आरोप लगाने की कटु निंदा की है | प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि – 

दिनांक 12 फरवरी को चित्रकूट के सद्गुरू सेवा संघ ट्रस्ट की स्कूल बस से कट्टे की नोंक पर अपहरण किये गए बच्चों को बचाने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से विफल रहा | 

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर मासूम बच्चों की ह्त्या की पुष्टि करते हुए आरोपियों को बजरंग दल कार्यकर्ता बताने का प्रयास किया गया, जो पुलिस प्रशासन के निकम्मेपन पर पर्दा डालने का प्रयास भर है | 

विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री विपिन प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि जिस आरोपी पद्मकान्त शुक्ला और उसके भाई को पुलिस प्रशासन ने बजरंग दल का क्षेत्रीय संयोजक बताया है, उसका बजरंग दल से कोई सम्बन्ध ही नहीं है | बजरंग दल के क्षेत्रीय संयोजक बालाघाट निवासी श्री ललित पारधी हैं और चित्रकूट के संयोजक श्री राजू त्रिपाठी हैं | 

पुलिस प्रशासन ने शुरू से ही मामले में गंभीरता नहीं दिखाई | यदि पुलिस सजग होती तो अपहरण के बाद तीन दिन तक चित्रकूट में रहने के बाद अपराधी बच्चों को चित्रकूट के बाहर ले जाने में सफल नहीं हो पाते | ये सम्पूर्ण घटनाक्रम पुलिस प्रशासन की नाकामी का ही द्योतक है | 

घटना की जानकारी मिलने के बाद विश्व हिन्दू परिषद द्वारा श्री साईँ होटल में एक बैठक बुलाकर मासूम बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई | इस बैठक में विहिप के प्रांत सहसमरसता प्रमुख राजबहादुर मिश्रा, जिला अध्यक्ष लखन केसरवानी, जिला मंत्री विपिन प्रताप सिंह के अतिरिक्त सचिन शुक्ला, अमित केसरवानी, अबीर द्विवेदी, दिलीप जिन्दवानी, विक्रम चौधरी, राजू परबंदा, यतेन्द्र पाठक, जीतेंद्र गुप्त, सौभाग्य केसरी, मुकेश पटेल, मनीष शर्मा, संजय पटेल आदि सम्मिलित थे |

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें