आज के समाचार पत्रों में दिग्विजय सिंह का एक बयान सुर्ख़ियों में है - " आपको मालूम होना चाहिए कि विभाजन के समय जब लोग भोपाल छोड़कर ...

आज के समाचार पत्रों में दिग्विजय सिंह का एक बयान सुर्ख़ियों में है - " आपको मालूम होना चाहिए कि विभाजन के समय जब लोग भोपाल छोड़कर ...
“पटेल जी, में इस बात पर अब ज्यादा पर्दा नहीं डाले रखना चाहता हूँ कि जब विवाद चल रहा था तब अपनी रियासत को आजाद बनाए रखने के लिए मैंने तमाम कोशिशें की ! अब मैंने हार को मान लिया है और में आपको यकीन दिलाता हूँ कि में पहले जितना कट्टर दुश्मन था अब उतना ही करीबी दोस्त रहूँगा !”
सरदार पटेल ने भी इस पत्र का जवाब देते हुए लिखा –
“प्रिय हमीदुल्लाह, में ऐसा हरगिज नहीं मानता कि आपके भारतीय साम्राज्य के साथ शामिल होने के निर्णय से आपकी हार हुई है और हमारी जीत ! आखिरकार विजय तो सत्य और उचित की हुई है और इसके लिए हमने अपनी अपनी भूमिका निर्वाहन की है !” आपका बल्लभ भाई पटेल
COMMENTS