लोकसभा चुनाव 2019 - 7 चरणों में होंगे चुनाव, 23 मई को आएंगे परिणाम


लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग की प्रेस कॉफ्रेंन्स शुरू हो गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा इस संबंध में जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमने सभी विभागों से चर्चा की। चुनाव के मद्देनजर परीक्षा के कार्यक्रम का भी ध्यान रखा गया।

निर्वाचन आयोग ने रविवार को शाम सवा पांच बजे लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान कर दिया। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल और दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को होगा। पहले चरण में 91 सीटों के लिए मतदान होगा जबकि दूसरे चरण में 97 सीटों के लिए चुनाव होगा। पूरा चुनाव 7 चरणों में होगा। 

पहला चरण 11 अप्रैल
दूसरा चरण 18 अप्रैल
तीसरा चरण 23 अप्रैल
चौथा चरण : 29 अप्रैल
पाचवां चरण : 6 मई
छठवां चरण : 12 मई
सातवां चरण : 19 मई

लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम 23 को जारी किए जाएंगे।

पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 सीटों पर चुनाव होंगे। तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों पर चुनाव होंगे। चौथे चरण में 9 राज्यों की 71 सीटों पर चुनाव होंगे। पांचवे चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर चुनाव होंगे। छठे चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर चुनाव होंगे। सातवें चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर चुनाव होंगे। 

पहले चरण में आंध्र प्रदेश-24, अरुणाचल प्रदेश-2, असम-5, बिहार-4, छत्तीसगढ़-1, जम्मू-कश्मीर-2, महाराष्ट्र-7, मणिपुर-1, मेघालय-2, मिजोरम-1, नागालैंड-1, ओडिशा-4, सिक्किम-1, तेलंगाना-17, त्रिपुरा-1, यूपी-8, उत्तराखंड-5, पश्चिम बंगाल-2, अंडमान ऐंड निकोबार-1 और लक्षद्वीप-1 सीटों पर मतदान होगा।
दूसरे चरण में असम-5, बिहार-5, छत्तीसगढ़-3, जम्मू-कश्मीर-2, कर्नाटक-14, महाराष्ट्र-10, मणिपुर-1, ओडिशा-5, तमिलनाडु की सभी 39, त्रिपुरा-1, उत्तर प्रदेश-8, पश्चिम बंगाल-3 और पुदुचेरी की 1 सीटों के लिए 18 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। 

तीसरे चरण में असम-4, बिहार-5, छत्तीसगढ़-7, गुजरात-26, गोवा-2, जम्मू-कश्मीर-1, कर्नाटक-14, केरल-20, महाराष्ट्र-14, ओडिशा-6, यूपी-10, पश्चिम बंगाल-5, दादरा ऐंड नागर हवेली-1, दमन दीव-1 सीटों पर 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। 

चौथे चरण में 29 अप्रैल को बिहार (5), जम्मू कश्मीर (1) झारखंड (1), मध्यप्रदेश (6), महाराष्ट्र (17), उड़ीसा (6), राजस्थान (13), यूपी (13), बंगाल (8) सीटों में मतदान होगा।


पांचवे चरण में कुल 51 सीटों पर होगी वोटिंग

पांचवें चरण में बिहार की पांच, जम्मू कश्मीर की दो, झारखंड की चार, मध्य प्रदेश की सात, राजस्थान की 12, यूपी की 14 और पश्चिम बंगाल की सात, कुल 51 सीटें

छठे चरण में 59 सीटों पर होगी वोटिंग

छठे चरण में बिहार की आठ, हरियाणा की दस, झारखंड की चार, मध्य प्रदेश की आठ, यूपी की 14, पश्चिम बंगाल की आठ, दिल्ली की सात, कुल 59 सीटें

सातवां चरण- 19 मई- 59 सीटें- बिहार 8, झारखंड 3, मध्यप्रदेश 8, पंजाब 13, चंडीगढ़ 1, पश्चिम बंगाल 9, हिमाचल 4

मध्यप्रदेश का चुनाव शेड्यूल -




एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. चुनाव से पहले वाट्सएप ने लॉन्च किया ऐसा फीचर जो बताएगा- मैसेज फेक है या नहीं... http://bit.ly/2VjFADO

    जवाब देंहटाएं