आयुष्मान भारत योजना के नाम पर बैराड़ मे लोगो से ठगी !



एक ओर जहाँ केन्द्र सरकार जनता की हितेषी योजनाओं को पूर्ण रूप से जनता तक पहुंचाने मे कोई कसर नही छोढ रही है, किन्तु धरातल पर योजनाओ को बुरी तरह पलीता लगाया जा रहा है और जनता को लूटने मे भी कोई कसर नही छोड़ी जा रही है | अधिकारी तो अधिकारी दुकानदार तक जनता को नही बख्स रहे है | केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गई योजना आयुष्मान भारत योजना जिसके अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 5 लाख तक के इलाज की फ्री सुबिधा विना किसी लेन-देन के दी जा रही है | योजना का रजिस्ट्रेशन कम्प्यूटर दुकानो पर किया जा रहा है, जिसमे लोगों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर 30 से 50 रूपये लिये जा रहे है | इतना ही नही तो रजिस्ट्रेशन के बाद कार्ड निकालने के नाम पर भी 30 और 50 रूपये लोगो से लिए जा रहे है | जबकि योजना मे10 से 11 रूपय के अलावा कोई खर्चा नही है | इस प्रकार दुकानदार व आयुष्मान आईडी धारक आयुष्मान कार्ड के नाम पर लूट कर रहे है |

इस सब से पता चलता है कि केन्द्र से योजना सुचारू रूप से आती है लेकिन धरातल पर आकर योजना मे घोटाले होना शुरू हो जाते है | स्थिति तो यह है कि कई लोग तो आईडी धारक के पास अपने कार्ड के लिए बार - बार चक्कर काट - काट कर थक चुके है, फिर भी उसको आज कल की कहकर भगा दिया जाता है, जबकि जानकारी के अनुसार कार्ड आ चुके है और निकलने भी लगे है इस सब के बाद लोगो को बेबकूफ और योजना मे फर्जीवाड़ा किया जा रहा है जिस सब का कामयजा उन आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को भुगतना पड़ रहा है जो अपने इलाज करवाने के लिए कार्ड बनबाने घूम रहे है | 

एक भुक्तभोगी महेश सैन, निवासी बार्ड क्र. 11 नगर परिषद बैराड़ का कहना है कि आयुष्मान भारत योजना के कार्ड के लिये मैं दुकानदार के पास कई बार घूम चुका हू फिर भी कार्ड नही दिया जा रहा है और मुझसे 30 रूपये रजिस्ट्रेशन के नाम पर पहले ही ले लिए गए है | मेरी बच्ची की बीमारी के कारण मृत्यु हो गयी यदि आयुष्मान कार्ड समय पर मिल जाता तो कुछ राहत मिल जाती।

इसी प्रकार राजू प्रजापति, निवासी नगर परिषद बैराड़ ने बताया कि मुझसे आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर 50 रुपये लिए गए, और कोई कार्ड मुझे आज तक नही मिला है | दुकानदार से पूछने पर उसने कहा कि घर आ जाएगा या आज कल मे ले जाना। हर बार यही बात सुनने को मिलती है।

द्वारा प्रिन्स प्रजापति, बैराड़
एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें